Aprilia RS 457 सुपरबाइक ने भारतीय बाजार में दस्तक दी है। यह स्पोर्ट बाइक Piaggio India द्वारा बनाई जा रही है और इसकी बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी। Kawasaki Ninja 400 और Yamaha R3 के साथ इसका मुकाबला होगा। इसका डिजाइन RS 660 और RSV4 1100 की तरह है और इसमें ट्विन LED हेडलैम्प और LED DRL जैसी शानदार फीचर्स हैं। इसमें कर्व्ड फेयरिंग और छोटी विंड स्क्रीन जैसी खूबसूरत डिजाइन डिटेल्स हैं।
जानिए कैसे है Aprilia RS 457 के फीचर्स
Aprilia RS 457 स्पोर्ट्स बाइक में एक लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन है, जो 47hp (हॉर्स पावर) का मैक्सिमम पावर प्रदान कर सकता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन फीचर है। यह 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है, जिसमें फ्रंट में 110/70 और बैक में 150/60 mm के टायर्स हैं। बाइक में 5 इंच का TFT कलर इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स और तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स हैं, साथ ही एक क्विकशिफ्टर ऑप्शन भी शामिल है।
जानिए कैसे है Aprilia RS 457 के स्पेसिफिकेशन
बाइक को झटकों से बचाने के लिए, इसमें 41mm USD फ्रंट फॉर्क और 120mm ट्रैवल सस्पेंशन हैं। इसके अलावा, पीछे में 130mm ट्रैवल सस्पेंशन है। इसका वजन 159 किलोग्राम है और इसे फ्यूल भरने के बाद का कुल वजन 175 किलोग्राम तक पहुंच जाता है। इसकी ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और बैक में 220mm डिस्क ब्रेक शामिल हैं। ब्रेकिंग में ByBre रेडियल माउंट 4-पिस्टन केप्लर फ्रंट डिस्क शामिल है। Aprilia RS 457 में डुअल चैनल ABS है, जो रियर व्हील पर स्विच किया जा सकता है।
जानिए कितनी है Aprilia RS 457 की कीमत
Aprilia RS 457 की कीमत Ex-Showroom मुंबई में 4.10 लाख रुपये है। इस सुपरबाइक की बुकिंग 15 दिसंबर 2023 से आरंभ होगी।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स
Vivo का ये धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स