fbpx

बदायूँ के कादरचौक में नखाशा बाजार में पशुओं के साथ हो रही क्रूरता का वीडियों वायरल,  

बदायूँ के कादरचौक में नखाशा बाजार में पशुओं के साथ हो रही क्रूरता का वीडियों वायरल,

पशुओं के प्रति हो रही क्रूरता को लेकर पशु प्रेमियों में फैला रोष,   

बदायूँ। जनपद में पशु क्रूरता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। लगातार पशु क्रूरता के वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहे है। पशु प्रेमियों की तहरीर पर कार्रवाई होने के बावजूद पशु क्रूरता की घटनायें नहीं थम रही है। सोमवार को कादरचौक के नखासा बाजार का पशु क्रूरता का एक वीडियो वायरल हुआ है।पशु प्रेमियों ने पुलिस के ट्विटर हैंडलर पर वीडियो अपलोड कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बदायूँ पुलिस

कादरचौक क्षेत्र के ककोड़ा रोड पर प्रत्येक सोमवार को पशुओं की खरीद फरोख्त को लेकर नखासा बाजार लगता है।

जहां जिले के पशु व्यापारी भारी तदाद में भैंस आदि पशुओं को बेचने के लिये पहुंचते है। पशु व्यापारी पिकअप और डीसीएम आदि लोडर वाहनों में पशुओं को भूसे की ठूसठूस भरकर लाते है। कल सोमवार को इसी तरह का नखासा बाजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक पिकअप वाहन में करीब आठ से अधिक भैंस बंधी दिख रही है। उनके साथ क्रूरता का भी रूप दिख रहा हैं।

सचिवालय

भैंस के गले और मुंह में बंधी रस्सी को वाहन के एंगिल में बांधा गया है।जिससे सभी भैंस वाहन में आड़ी तिरछे होने के साथ ही एक दूसरे के ऊपर लदी नजर आ रही है। इसके साथ ही दूसरे वाहन में भी इस तरह की भैंस के साथ क्रूरता की गई है।पशु व्यापारी भैंस को मारते हुए वाहन से उतरते हुए नजर आ रहे है।पशुओं

वीडिया वायरल होने के बाद शहर के मोहल्ला कल्यान नगर निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने कादरचौक पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस के ट्विटर हैंडल पर वीडियो अपलोड कर नखासा बाजार बंद करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे तरह के पूर्व में ही नखासा बाजारों से पशु क्रूरता के वीडियो वायरल हो चुके है।

 

 

Leave a Comment