जहरखुरानी गिरोह ने एक और बस यात्री को बनाया अपना शिकार,

जहरखुरानी गिरोह ने एक और बस यात्री को बनाया अपना शिकार, बस में ही खाने-पीने की वस्तुओं में नशीला पदार्थ देकर युवक को लूटा। रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान। दिल्ली …

Read more

जहरखुरानी गिरोह ने एक और बस यात्री को बनाया अपना शिकार,

बस में ही खाने-पीने की वस्तुओं में नशीला पदार्थ देकर युवक को लूटा।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। दिल्ली से आने वाली राजकीय परिवहन निगम की बसों में जहर खुरानी गिरोह द्धारा की जा रही लूट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक मामला नगर के मोहल्ला अकबराबाद चौराहे का है। जहां थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर निवासी दिल्ली से परिवहन निगम की बस में गांव लौट रहे एक व्यक्ति को जहरखुरानी गिरोह ने उसे खाने पीने की वस्तुओं में कुछ खिलाकर उसके पास जो कुछ भी था उसे ले उड़े।

बस चालक ने उपरोक्त युवक को अकबराबाद चौराहे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सौंपकर चला गया सुरक्षाकर्मियों ने उपरोक्त युवक को नशे की हालत में सीएचसी सहसवान उपचार वास्ते भेज दिया जहां हालत गंभीर होने पर युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

सरकारी रिजल्ट 2023 देखे

जानकारी के मुताबिक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुए युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर

युवक का नाम रिंकू पुत्र किशनपाल ग्राम मई हुसैनपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं आयु लगभग 20 वर्ष है।उपरोक्त युवक नशे की हालत में है कुछ भी बता पाने में असमर्थ है बताया था उपरोक्त रिंकू सिकंदराबाद डिपो की परिवहन निगम बस से अपने गांव के लिए चला था। जिसे दहगवां चौराहे पर उतरना था।जब उपरोक्त युवक नहीं उतरा तो परिचालक ने उसे हिला डोला कर उठाने की कोशिश की परंतु वह नशे की हालत में था तथा चलने फिरने में अक्षम था बस चालक ने रिंकू को अकबराबाद चौराहे पर उतारकर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।

सुरक्षाकर्मियों ने उपरोक्त रिंकू को उपचार वास्ते सी एच सी सहसवान भेजा जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार देकर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया मामले की जानकारी रिंकू के परिजनों को दे दी गई है। रिंकू के पास से जहर खुरानी गिरोह के सदस्य क्या-क्या सामान ले गए इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई हैl

जहरखुरानी

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *