HIndi News Cricket : पिता से video call पर बात कर यशस्वी जायसवाल की आँख से निकल आए आंसू, जानिए वजह

HIndi News Cricket : इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में अगर किसी नाम चर्चा में है तो वो है यशस्वी जायसवाल का जी हाँ हो भी क्यों नहीं क्युकी वेस्टइंडीज …

Read more

HIndi News Cricket : इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में अगर किसी नाम चर्चा में है तो वो है यशस्वी जायसवाल का जी हाँ हो भी क्यों नहीं क्युकी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में Yashasvi Jaiswal ने 171 रन की शानदार पारी जो खेली है. आपको बताते चले कि जायसवाल भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज बने.

 

HIndi News Cricket : पिता से बात कर क्या बोले जायसवाल

इतना ही नहीं जायसवाल ने अपनी बेहतरीन पारी खेलने के बाद अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी और अपने पिता से बात करते हुए उनके आंखों से आंसू निकल पड़े थे. मीडिया में छपी रिपॉर्ट के मुताबिक जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद अपने पिता से बात की थी. मीडिया से बात करते हुए जायसवाल के पिता ने इस बात का खुलासा किया था और कहा कि सुबह 4:30 बजे यशस्वी ने उनको कॉल किया था और वह बात करते हुए रोने लग गया था.

HIndi News Cricket

 

ये भी पढ़े – सचिवालय

 

HIndi News Cricket : पिता के भी निकल आये आंसू

वहीँ दूसरी जायसवाल के पिता ने कहा कि मेरे आंखों से भी आंसू निकल पड़े थे. वह एक खास और इमोशनल मोमेंट था. उसने मुझझे पूछा कि “आप खुश हो पापा जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली जो डेब्यू टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है. बता दें कि जायसवाल 171 रन बनाकर आउट हुए. अपनी शानदार पारी खेलने के बाद जायसवाल ने कहा कि, सफर लंबा रहा लेकिन अभी यह शुरूआत ही है.

 

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

 

HIndi News Cricket : जायसवाल ने जताई ख़ुशी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जायसवाल ने 171 रन बनाये और कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रन की साझेदारी की थी. BCCI ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो डाला जिसमें 21 वर्ष के जायसवाल ‘प्लेयर आफ द मैच’ पुरस्कार जीतने के बाद होटल के कमरे में लौट रहे हैं. जायसवाल ने सीढियां चढते हुए कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है कि पहले ही टेस्ट में प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला. यह बहुत लंबा सफर था और मैं बहुत खुश हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *