India Vs West Indies : जानिए 5 विकेट लेने के बाद क्या बोले अश्विन

India Vs West Indies : हाल ही में India और West Indies के बीच टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में रवि चंद्र अश्विन ने अपना…

India Vs West Indies : हाल ही में India और West Indies के बीच टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में रवि चंद्र अश्विन ने अपना लोहा मनवा लिया जी हाँ आपको बतादें कि साथ ही साथ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. दरअसल, रविचंद्रन अश्विन को इस साल जून में इंग्लैंड की धरती पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था, जिसके बाद काफी सवाल भी उठाए गए थे.

 

India Vs West Indies : जानिए टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर क्या बोले अश्विन

 

आपको बताते चले कि अश्विन ने वेस्टइंडीज दौरे पर डॉमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का 33वां विकेट हॉल लिया है. अश्विन ने अपने इस कमाल के प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को मुहंतोड़ जवाब भी दिया है. अब अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद WTC फाइनल से बाहर किए जाने पर बड़ा बयान दिया है.

 

ये भी पढ़े – सचिवालय

 

India Vs West Indies : 5 विकेट लेने के बाद इस बयान की हो रही चर्चा

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने इस बयान से तहलका मचा दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह इसके लिए तैयार थे कि उन्हें WTC फाइनल में बाहर बैठना पड़ सकता है. रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि वह WTC फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाने से नाराज नहीं हैं. अश्विन के मुताबिक अगर वह ड्रेसिंग रूम में नाराज होकर बैठ जाते तो उनमें और किसी युवा खिलाड़ी में क्या फर्क रह जाता.

 

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

 

India Vs West Indies : हम दो बार WTC Final में पहुंचे

इतना ही नहीं रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘मेरे लिए दुख की बात ये थी कि हम WTC Final जीत नहीं पाए. हम दो बार WTC Final में पहुंचे, लेकिन हम जीत नहीं पाए.’ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने कहा, ‘मेरी योजना सीरीज में अच्छी शुरुआत करने की थी. मैं भाग्यशाली था कि मेरे लिए ये स्पेल अच्छा रहा.’ रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह चाहते थे कि किसी न किसी प्रकार से वह टीम के लिए बेहतरीन योगदान करें और उन्होंने ऐसा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *