Rain News Update : इन दिनों बारिश ने लोगो को भरी संकट में डाल दिया है तो वहीं दूसरी और आपको बताते चले कि दिल्ली में यमुना अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर पर बह रही है. नदी का पानी शहर के भीतर घुसने लगा है, जिसके बाद निचले इलाके में लोगों ने घर छोड़ दिया है. यमुना के बढ़ते जल स्तर के कारण एहतियात के तौर पर नदी पर बने सभी चार मेट्रो पुलों से ट्रेनें 30 किमी प्रति घंटे की प्रतिबंधित गति से गुजर रही हैं. Rain News Update
Rain News Update : दिल्ली के कई इलाकों में पहुंचा बाढ़ का पानी
जी हाँ आपको बताते चले कि यमुना बाज़ार,आईटीओ,राजघाट,सिविल लाइन,उस्मानाबाद,मॉन्टेसरी,मजनू का टीला़,निगम बोध घाट ,जैतपुरगीता कॉलोनी,रिंग रोड इलाकों में पहुंचा बाढ़ का पानी.
ये भी पढ़े – सचिवालय
Rain News Update : उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
आपको बताते चले कि उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी वर्षा की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है. पौड़ी, चमोली, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में गुरुवार को भी 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए हैं.
Rain News Update : 249 संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद
राज्य में 249 संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हैं. मार्ग बाधित होने की वजह से 9400 से अधिक यात्री अलग-अलग स्थानों पर फंसे हैं. प्रदेश के 503 गांवों का उनके जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है. 123 गांवों में बिजली-पानी की आपूर्ति और 50 से अधिक गांवों में संचार सेवा ठप है.
Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज
Rain News Update : उत्तराखंड सीएम ने की बारिश को लेकर बैठक जारी
वहीँ दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में लगातार बारिश से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के लिए सीएम आवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी विधायकों, काउंसलर्स और लोगों से राहत शिविरों में जाने और संभव सहायता करने की अपील की है.
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com