Cyclone Biparjoy in Rajasthan : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय Cyclone Biparjoy का असर शुक्रवार दोपहर बाद जोधपुर में दिखना शुरू हो गया। बादलों की घटाटोप के साथ बौछारें गिरी। देर शाम मूसलाधार बारिश से सड़कों पर बाळा आ गया। पनाळे फूट पड़ी। रात साढ़े आठ बजे तक शहर में 28.1 मिमी बरसात दर्ज की गई।
Cyclone Biparjoy हुआ कमजोर
इतना ही नहीं बिपरजॉय ने आधी रात को बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश किया। शनिवार दोपहर बाद इसके जोधपुर के ऊपर से गुजरने की संभावना है। ऐसे में शनिवार को जोधपुर, पाली, सिरोही जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। कुछ पॉकेट्स में 150 से 200 मिलीमीटर बरसात हो सकती है। हालांकि राजस्थान में प्रवेश के समय बिपरजॉय कमजोर हो गया और इसकी कैटेगरी चक्रवाती तूफान से घटकर डीप डिप्रेशन पर आ गया।
ये भी पढ़े – सचिवालय
Cyclone Biparjoy : यहाँ हो सकती है बारिश
शनिवार को यह डिप्रेशन में बदल जाएगा। जोधपुर संभाग में रविवार तक तूफान का असर रहेगा। बिपरजॉय की दिशा उत्तरी-पूर्वी होने की वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में सोमवार तक झमाझम बारिश चलेगी। सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा। सुबह से ही बादलों का डेरा लगा रहा, जिसके चलते दिनभर उमस भरा मौसम बना रहा। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ करीब बीस मिनट तक बारिश हुई। अपराह्न 3.30 बजे से फिर से मेघ बरसे।
Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Cyclone Biparjoy : सुबह से ही बादलों का लगा रहा डेरा
इतना ही नहीं शाम सात बजे मूसलाधार शुरू हुई, जिससे शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। घर लौट रहे शहरवासी बरसात में फंस गए। कई लोग भीगते-भीगते पहुंचे। दोपहर में तापमान 35.3 डिग्री रहा। शनिवार को पारे में और अधिक गिरावट आने से गर्मी से पूरी तरीके से राहत की संभावना है। नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ और आयुक्त उत्सव कौशल ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर तैयारियों को परखा। शिप हाउस स्थित नगर निगम कार्यालय में आपदा से निपटने के लिए कर्मचारियों ने मिट्टी के कट्टे भरकर रखे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com