Cyclone Biparjoy : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि चक्रवात तूफान Cyclone Biparjoy का भारत के कई हिस्सों, खासकर के मुंबई और गुजरात पर पड़ेगा और दिख भी रहा है। गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश, काफी तेज रफ्तार में हवा और हाइ टाइड उठ रही हैं। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए Cyclone Biparjoy की चेतावनी और रेड अलर्ट जारी किया है।
गुजरात तट पर कोस्ट गार्ड की तैयारी
आपको बताते चले इंडियन कोस्ट गार्ड ने चक्रवात बिपरजोय को लेकर अपनी तैयारीक के बारे में बताया, 15 जहाज तैयार हैं। समुद्र में बचाव कार्यों के लिए SAR में 7 विमान। 29 जेमिनी नावों के साथ 23 आपदा राहत दल, नावों के लिए 50 ओबीएम (आउट बोर्ड मोटर) 1000 लाइफजैकेट और 200 लाइफबॉय, नागरिक अधिकारियों की मदद के लिए ICG स्टेशन बनाए गए हैं।
Cyclone Biparjoy : अब तक 94,000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया
वहीँ दूसरी ओर चक्रवात बिपरजोय गुजरात के करीब पहुंचने वाला है। ऐसे में राज्य प्रशासन ने कहा कि उसने अब तक आठ तटीय जिलों में रहने वाले 94,000 से ज्यादा लोगों को शेल्टर में शिफ्ट कर दिया है।
ये भी पढ़े – सचिवालय
गुजरात सरकार ने बताया कि अब तक निकाले गए 94,427 लोगों में से, कच्छ जिले में लगभग 46,800, देवभूमि द्वारका में 10,749, जामनगर में 9,942, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,822, जूनागढ़ में 4,864, पोरबंदर में 4,379 और गिर सोमनाथ जिले में 1,605 लोगों को निकाला गया है।
प्रेस रिलीज में बताया गया कि जिन लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया, उनमें लगभग 8,900 बच्चे, 1,131 गर्भवती महिलाएं और 4,697 बुजुर्ग शामिल हैं। इन आठ जिलों में कुल 1,521 आश्रय गृह बनाए गए हैं। मेडिकल टीमें मुआयना कर रही हैं।
Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जखाऊ पोर्ट से महज 80 किलोमीटर दूर तूफान
हालाँकि मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के लिए चक्रवात बिपरजोय की चेतावनी और रेट अलर्ट जारी किया। बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज 16:30 बजे जखाऊ पोर्ट (गुजरात) से लगभग 80 Km दक्षिण पश्चिम दिशा में, देवभूमि द्वारका से 130 किमी पश्चिम पश्चिम दिशा में। जखाऊ पोर्ट के पास आज शाम से शुरू होगी लैंडफॉल प्रक्रिया, आधी रात तक जारी रहेगी।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com