fbpx

भाकियू टिकैत गुट-आवारा सांडों के हमले में हुई मौतों के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग

 भाकियू टिकैत गुट ने मासिक पंचायत का आयोजन

आवारा सांडों के हमले में हुई मौतों के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग हसनपुर नगर में स्थित मंडी परिसर में भाकियू टिकैत गुट की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता सागर सिंह तथा संचालन काले सिंह चौहान ने किया।

 

पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह चौहान ने कहा

कि आवारा पशुओं ने किसानों की फसल को उजाड़ दिया है। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की जान ली जा रही है। इन्हें तुरंत पकड़ कर गौशाला भिजवाया जाए। आवारा पशुओं से थोड़ी बहुत बची फसलों को बिजली विभाग के द्वारा सूखा दिया गया है।

भाकियू

मध्य गंगा नहर को अति शीघ्र चालू कराया जाए।

हसनपुर रहरा मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन बढ़ाया जाए। चीनी मिल कालाखेड़ा से किसानों को समस्त गन्ने का भुगतान कराया जाए। हसनपुर तहसील क्षेत्र में आवारा सांडों के हमले में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है। शासन प्रशासन के द्वारा मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिलवाया जाए।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

हरिद्वार में होने वाले चिंतन शिविर में हरिद्वार जाने के लिए 16 जून निश्चित हुई है।

 

भाकियू किसानों से अपील करते हुए कहा कि गजरौला रेलवे स्टेशन पर शाम को आठ बजे तक पहुंचना है। वहीं तहसील क्षेत्र में सभी विभागों के कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए।

दहेज की मांग

इस मौके पर महावीर सिंह चौहान, ठाकुर महेश सिंह, बृतपाल सिंह,शीशपाल सिंह, सीता आर्य,चंदा देवी,वीरेंद्र सिंह, शीशपाल सिंह,सौरभ कुमार त्यागी आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Comment