हक दो साइकिल यात्रा पहुंची सहसवान- संयुक्त संघर्ष समिति संयोजक ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
सहसवान। भारत वर्ष में निविदा/संविदा मजदूर,कर्मचारी एवं अन्य कामगारों का आर्थिक और मानसिक शोषण अनुबंधित कार्यदाई संस्थाओं,विभागीय अधिकारी,निजी कंपनियों के मालिकों के द्धारा बड़े पैमाने पर किया जा रहे शोषण को दृष्टिगत रखते हुए निविदा/संविदा मजदूर,कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के द्धारा दिनांक 2 जून को शुक्रवार को जनपद बरेली से सुबह 5 बजे राजघाट दिल्ली के लिए रवाना हुई।
हक दो साइकिल यात्रा आज बिसौली से चल कर गांव कोट,नरैनी चौराहा, खितौरा,नागपुर,रुदायन, इस्लामनगर,उघैती,नाधा पहुंची जहां विधुत व रसोईया कर्मियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए सूक्ष्म जलपान कराया
साइकिल यात्रा का विधुत संविदा मजदूर कर्मचारी एवं रसोइयों ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत।
साइकिल यात्रा कर रहे संघर्षशील साथियों ने सहसवान में प्रवेश करते ही बिसौली बस स्टैंड पर मुजरिया एवं स्थानीय संविदा कर्मचारियों ने हक दो साइकिल यात्रा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत कर सूक्ष्म जलपान कराया।
संयुक्त संघर्ष समिति संयोजक मृदुलेश यादव सह संयोजक हरिश्चंद्र यादव के नेतृत्व में यात्रा हक दो के नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय कैंपस पहुंचे जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात उप जिला अधिकारी प्रेमपाल सिंह को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपकर मांगे पूरी किए जाने की मांग की इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम नारायण तहसीलदार शर्मनानंद उपस्थित थे।
यात्रा में प्रमुख रूप से निविदा/संविदा मजदूर,कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक मृदुलेश यादव,सह संयोजक हर्षवर्धन,सह संयोजक हरीश चंद्र यादव,धीरेंद्र कुमार सिंह गौतम, मुनेंद्र पाल सिंह यादव,सत्यपाल शर्मा,अनिल कुमार पाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में जयपाल,वीरेंद्र सिंह,नवल किशोर,गोविंद अनिल शर्मा,रामप्रकाश भोजराज,राजवीर सिंह,सत्यवीर सिंह,कमला,मिथिलेश,जसोदा, मोहनलाल,अमरपाल,प्रेम राज, संत पाल,सोमबीर,विपिन आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com