UPSC Topper : Ishita Kishore बनीं UPSC सीएसई टॉपर

UPSC Topper : हाल ही में आये UPSC के रिजल्ट से छात्रों में ख़ुशी जी हाँ आपको बतादें कि संघ लोक सेवा आयोग  ने सिविल सर्विस एग्‍जाम का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इशिता किशोर ने CSE 2022 में टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया रही हैं, जबकि तीसरे स्थान पर उमा हरित एन हैं.

इतना ही नहीं चौथा स्थान हासिल किया है मयूर हजारिका और पांचवा स्थान मिला है गहना नव्या को. ये रिजल्च यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देखा जा सकता है.

जानिए कौन हैं UPSC टॉपर इशिता किशोर?

यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा टॉप करने वाली इशिता किशोर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएट हैं. उन्हें अपने कॉलेज के मेधावी छात्रों में गिना जाता था. अपनी लगन और मेहनत से इशिता ने ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि कॉलेज का परचम भी लहराया है.

Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

UPSC की परीक्षा में लड़कियां रही आगे

आपको बताते चले कि यूपीएससी सीएसई 2022 की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस बार टॉप 5 में तीन लड़किया हैं. इसमें से इशिता किशोर ने टॉप किया है और दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया हैं. वहीं चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा हैं. जबकि टॉप 5 में 2 लड़के हैं तीसरे नंबर के उमा हरित एन और पांचवें नंबर के मयूर हजारिका.

ये भी पढ़े – सचिवालय

कैसे देखें रिजल्ट

नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
यहां होमपेज पर Examination या Results सेक्शन में जाएं.
ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर UPSC Final Result पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही फिर आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
यहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दूसरे डिटेल डालें.
ये डिटेल डालकर सबमिट कर दें.
ऐसा करने के बाद download के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
ये आगे आपके काम आएगा.

UPSC

Leave a Comment