fbpx

खेत में जंगली जानवरों के लिए तारकशी में लगाया करंट, किसान व एक जानवर की मौत

खेत में जंगली जानवरों के लिए तारकशी में लगाया करंट, किसान व एक जानवर की मौत

कादरचौक। खेत में जंगली जानवरों से बचाव के लिए खेत में लगी तारकशी में आ रहे करंट से कल बृहस्पतिवार को कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गुलाबगंज गनियाई में 55 वर्षीय किसान रामेश्वर और एक जंगली सुअर की मौत हो गई। अभी इस मामले में खेत मालिक या हादसे के जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने किसान के शव और वन विभाग की टीम ने सुअर के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
ग्राम गुलाबगंज गनियाई में एक डॉक्टर का फॉर्म हाउस बना है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर कनाडा में रहता है। यहां उसके नौकर रहते हैं।

खेत में जंगली

सरकारी योजना के बारे में जानकारी

उन्होंने खेत के आसपास लगाई गई तारकशी में बिजली का तार बांधकर करंट दौड़ा दिया था।

इसी गांव के 55 वर्षीय रामेश्वर का नजदीक में ही खेत है। रामेश्वर बृहस्पतिवार को अपने खेत में मक्का की फसल में सिंचाई करने गया था। बताया जा रहा है कि वह खेत के नजदीक से गुजर रहा था कि तारकशी के संपर्क में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उस वक्त खेत पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। फॉर्म हाउस पर जो नौकर थे। वह हादसे को देखकर भाग गए।

खेत में जंगली

दोपहर बाद कुछ ग्रामीण उस ओर गए।

तब उन्होंने रामेश्वर का शव तार से चिपका देखा। उनकी सूचना पर गांव के तमाम लोग आ गए। किसान के परिवार वाले भी रोते बिलखते हुए पहुंच गए। इसकी सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। छानबीन के दौरान पता चला कि तार के संपर्क में आने से एक सुअर की भी मौत हो गई थी। उसका भी शव पड़ा मिला।

सचिवालय

पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम भी आ गई।

खेत में जंगली सुअर के शव को टीम ने पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। इधर पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है लेकिन अभी इस मामले में जिम्मेदार नौकर या मालिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। एसओ वेदपाल ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

खेत में जंगली

 

Leave a Comment