मतदान दिवस से चंद घंटे पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य पद के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत झोंकी-
मतदाता खामोश उसकी चुप्पी ही कोई बड़ा गुल खिला सकती है:-
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर निकाय चुनाव के मतदान से 1 दिन पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने अंतिम समय पर भी मतदाताओं को रिझाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू की है। वही मतदाता भी अपनी जुबान खोलने के लिए तैयार नहीं है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थक तो क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए अपने प्रत्याशी की जीत का तो दावा कर रहे हैं। परंतु मतदाताओं की चुप्पी मतदान दिवस को क्या गुल खिलाती है। यह तो मतगणना दिवस 13 मई को ही पता चलेगाI
गौरतलब है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 11 मई दिन बृहस्पतिवार को मतदान होगा अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी,निर्दलीय प्रत्याशी हाशमी बेगम पत्नी चंगेज खां, आप पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर प्यारे मियां निर्दलीय प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां नूरुद्दीन बासित हुसैन राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से अशरफ अली सहित 11 प्रत्याशी चुनाव मैंदान में ताल ठोक रहेI
Read More : vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
जैसे-जैसे 11 मई दिन बृहस्पतिवार के प्रातः 07 बजे मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे अध्यक्ष एवं सदस्य पद के प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ती जा रहे हैं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व सदस्य पद के प्रत्याशियों ने वार्डों में मतदाताओं को रिझाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने तो कई महिला कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाकर प्रचार प्रसार के लिए मैदान में उतरी है।जो महिलाओं को लुभावने सपने दिखाकर उन्हें प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की गुहार करती दिखाई दे रही हैं। मतदाता भी प्रत्याशियों को सब्जबाग दिखाने में पीछे नहीं है वह भी प्रत्याशी की हां में हां करता दिखाई दे रहा है।
अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं को अपने प्रत्याशी की जीत का दावा करते नहीं थक रहे हैं तो मतदाता भी उन्हें पूर्ण रूप से मतदान दिवस को समर्थन करने का दावा करता दिखाई देता है। मतदाताओं की चुप्पी 11 मई को मतदान दिवस में मतदान करके 13 मई को मतदान खुलने के बाद ही यह पता चलेगा कि मतदाताओं ने किस-किस प्रत्याशी को झूठे आश्वासन दिए हैं। या सही माने में उसके पक्ष में मतदान किया है।
सचिवालय बरहाल मतदाताओं की चुप्पी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में भी बेचैनी का खौफ साफ चमक रहा है बहराल देखना यह भी है। किन नगर की जागरूक जनता अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लुभावने नारों में या जातिगत भावना में उलझकर रहती है।या फिर नगर के चौतरफा विकास के लिए अपना मतदान करती है। नगर की जनता को नगर के प्रथम नागरिक पालिका अध्यक्ष चुनने के समय में चंद घंटे शेष बचे हैं। उसे अपना 5 साल के लिए प्रथम नागरिक पालिकाध्यक्ष चुनना है। और उसका लिया हुआ निर्णय ही उसके मत पर नगर का प्रथम नागरिक पालिका अध्यक्ष चुना जाएगा।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com