फत्तेहपुर अधेक में मार्ग पर हुए कीचड़ को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 

 

हसनपुर/ढबारसी

गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने गांव के मुख्य कच्चे मार्ग पर पसरी कीचड़ को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर कीचड़ के चलते आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सास ने दिया धक्का, खौलते तेल में गिरी विवाहिता

ग्रामीणों

ग्राम प्रधान से शिकायत के बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया है।

ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।
बता दें कि रविवार को गंगेश्वरी ब्लॉक के गांव फत्तेहपुर
अधेक के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य कच्चे मार्ग पर हुई कीचड़ को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

 ग्रामीणों

ग्रामीण विजय सिंह ने बताया कि गांव के मार्ग पर कीचड़ के साथ-साथ गहरे गड्ढे बने हुए हैं।

जिससे रास्ते को जाने वाले महिलाएं तथा पुरुषों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिकायत के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया है।

ग्रामीण अमरपाल ने बताया कि रास्ते में गड्ढे तथा कीचड़ के चलते बाइक सवार फिसल कर गिर जाते हैं। जिससे अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं। वही पुरुषों तथा महिलाओं को पशुओं के लिए चारा लाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि संबंध में ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो

सास ने दिया धक्का, खौलते तेल में गिरी विवाहिता

जिलाधिकारी से शिकायत करने को मजबूर होंगे।

 

 

प्रदर्शन करने वालों में सचिवालय ग्रामीण अमरपाल सिंह, मोरध्वज,विजय सिंह,जयपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह,हरदुआरी,लक्ष्क्षो, नेमवती,तोफा,तारावती, राजाराम, हरिशंकर आदि ग्रामीण मौंजूद रहें।

Leave a Comment