National Mathematics Day-अमरोहा: गणित के प्रति छात्रों में रुचि जगाने और महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को याद करने के उद्देश्य से अमरोहा के जे०एस० हिंदू इंटर कॉलेज में भव्य ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने गणितीय मॉडल्स और भाषण के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भाषण और मॉडल प्रतियोगिता में इनका रहा दबदबा
कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली:
भाषण प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: मोहम्मद हारिस (ए०के०के० इंटर कॉलेज, अमरोहा)
द्वितीय स्थान: कुमारी उरूज (शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज)
तृतीय स्थान: कुमारी गुनगुन (शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज)
मॉडल प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: योगेश सिंह (के०वी०एम० इंटर कॉलेज, अमरोहा)
द्वितीय स्थान: अमन (जे०एस० हिंदू इंटर कॉलेज)
तृतीय स्थान: कुमारी साक्षी (शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज)
ओरीगेमी से सीखी गणित की बारीकियां
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेरठ से आए गणित संचारक मतीन अंसारी रहे। उन्होंने ‘ओरीगेमी’ (कागज मोड़ने की कला) के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को गणित के कठिन सूत्रों और ज्यामितीय आकृतियों को आसानी से समझना सिखाया। वहीं, प्रीति चौधरी ने गणित के सूत्रों को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स साझा कीं।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से होगा बौद्धिक विकास: BSA
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. मोनिका ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि गणित और विज्ञान केवल किताबी विषय नहीं, बल्कि दैनिक जीवन का हिस्सा हैं। छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना ही इन कार्यक्रमों का असली उद्देश्य है। प्रधानाचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने शिक्षकों से अपील की कि वे गणित को एक बोझ के बजाय जिज्ञासा का विषय बनाएं।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
मंच का संचालन डॉ. वी.के. शुक्ल ने किया और जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक शाने हैदर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चारू शर्मा, सह समन्वयक राकेश कुमार, हुसैन मोहम्मद, अरशद नवाज और फकीर गज़ाली सहित कई शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

