अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Suzuki e-Access-Suzuki का इलेक्ट्रिक स्कूटर 95km रेंज

On: January 20, 2026 9:04 PM
Follow Us:
Suzuki E Access
---Advertisement---

Suzuki e-Access को भारत में 1,88,490 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक इसे देशभर के अधिकृत Suzuki डीलरशिप के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए भी बुक कर सकते हैं.

Suzuki e-Access को पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था, जहां इस स्कूटर ने काफी ध्यान खींचा था. अब लॉन्च के साथ Suzuki ने आधिकारिक तौर पर भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री कर ली है, जहां पहले से कई स्टार्टअप और स्थापित कंपनियां मौजूद हैं.

ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स

Suzuki e-Access के साथ कंपनी कई आकर्षक ऑफर्स दे रही है. इसमें 7 साल या 80,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी बिना किसी अतिरिक्त लागत के दी जा रही है. इसके अलावा 3 साल बाद स्कूटर की कीमत का 60% तक का बाय-बैक आश्वासन (इंट्रोडक्टरी ऑफर) भी मिलेगा. मौजूदा Suzuki ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और नए ग्राहकों को 7,000 रुपये तक का वेलकम बोनस दिया जा रहा है. फाइनेंस स्कीम्स की शुरुआत 5.99% ब्याज दर से हो रही है, वहीं 24 घंटे से लेकर 3 साल तक के फ्लेक्सिबल रेंटल ऑप्शन भी उपलब्ध हैं.

कलर ऑप्शन में भी मिलेगा स्टाइल

Suzuki e-Access को चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इनमें Metallic Mat Black with Metallic Mat Bordeaux Red, Pearl Grace White with Metallic Mat Fibroin Gray, Pearl Jade Green with Metallic Mat Fibroin Gray और नया Metallic Mat Stellar Blue with Metallic Mat Fibroin Gray शामिल है.

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.07 kWh की Lithium Iron Phosphate बैटरी दी गई है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर करीब 95 किलोमीटर तक चल सकता है. मोटर 5.49 bhp की पावर और 15 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे इसकी टॉप स्पीड 71 किमी प्रति घंटा तक जाती है.

चार्जिंग और राइड मोड्स

Suzuki e-Access के साथ पोर्टेबल चार्जर मिलता है. नॉर्मल चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे 42 मिनट लगते हैं, जबकि फास्ट चार्जर से यह 2 घंटे 12 मिनट में चार्ज हो जाता है. स्कूटर में Eco, Ride A और Ride B जैसे राइड मोड्स के साथ रिवर्स मोड और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग भी दी गई है.

हल्का और मजबूत डिजाइन

Suzuki e-Access को हल्के लेकिन मजबूत चेसिस पर बनाया गया है. इसमें एल्यूमिनियम बैटरी केस दिया गया है, जो फ्रेम के साथ इंटीग्रेटेड है. कंपनी का दावा है कि इससे स्कूटर की स्टेबिलिटी, स्मूद कॉर्नरिंग और बैलेंस बेहतर होता है. इसमें LED लाइटिंग, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और मेंटेनेंस-फ्री ड्राइव बेल्ट दी गई है, जिसकी उम्र 7 साल या 70,000 किलोमीटर तक बताई जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!