अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

VinFast Electric Scooter : VinFast के 4 स्कूटर करेंगे नॉनस्टॉप सफर, कंपनी की नई टेक्नोलॉजी का कमाल

On: January 16, 2026 8:53 PM
Follow Us:
VinFast Electric Scooter
---Advertisement---

VinFast Electric Scooter : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में VinFast ने बड़ा कदम उठा लिया है. वियतनाम की यह कंपनी न सिर्फ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार रही है, बल्कि तेजी से एक विशाल बैटरी स्वैप नेटवर्क भी खड़ा कर रही है. कंपनी का फोकस साफ है- चार्जिंग के झंझट को खत्म करना और इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोजमर्रा की जरूरत के लिए ज्यादा आसान बनाना. VinFast ने कन्फर्म किया है कि कंपनी अपने पहले चरण में 4,500 बैटरी स्वैप स्टेशन पहले ही चालू कर चुकी है. ये स्टेशन राइडर्स को कुछ ही मिनटों में खाली बैटरी बदलने की सुविधा देंगे, जिससे लंबे समय तक चार्जिंग का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

2026 तक 45,000 स्वैप कैबिनेट का टारगेट

कंपनी की योजना इससे भी कहीं बड़ी है. 2026 की पहली तिमाही के अंत तक VinFast लगभग 45,000 बैटरी स्वैप कैबिनेट 34 प्रांतों और शहरों में लगाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का दावा है कि यह नेटवर्क पारंपरिक पेट्रोल पंपों से भी ज्यादा बड़ा हो जाएगा.

लाइसेंस-फ्री Amio से युवाओं पर नजर

VinFast ने अपने लाइसेंस-फ्री सेगमेंट को भी आगे बढ़ाया है. कंपनी ने Amio नाम का पैडल-असिस्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. यह हल्का स्कूटर खासतौर पर युवाओं और छोटे शहरों में कम दूरी के सफर के लिए डिजाइन किया गया है.

Viper बना फ्लैगशिप मॉडल

नई रेंज में Viper सबसे ऊपर रखा गया है. इसमें नया डेवलप किया गया चेसिस, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्मार्ट की सिस्टम दिया गया है. स्मार्ट की में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट सर्च और चोरी से बचाव जैसे फीचर्स शामिल हैं. राइड क्वालिटी के लिए इसमें ड्यूल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जिनमें एक्सटर्नल ऑयल रिज़र्वॉयर भी मौजूद हैं.

पावर और स्पीड में भी दमदार

Viper में 3,000 वॉट का BLDC इन-हब मोटर दिया गया है, जो इसे 70 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड देता है. Feliz II में भी यही मोटर और परफॉर्मेंस मिलता है, जबकि Evo में 2,450 वॉट का इन-हब मोटर दिया गया है. तीनों स्कूटर अच्छी टॉप स्पीड देने में सक्षम हैं.

Evo Lite उनके लिए, जिन्हें लाइसेंस नहीं चाहिए

जो लोग आसान और नियमों के मुताबिक स्कूटर चाहते हैं, उनके लिए VinFast Evo Lite भी ऑफर कर रही है. इसकी स्पीड 50 किमी प्रति घंटे से कम रखी गई है और इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी.

ड्यूल बैटरी और लंबी रेंज

इन तीनों बैटरी स्वैप स्कूटर्स में अंडर-सीट दो बैटरी स्लॉट दिए गए हैं. हर स्लॉट में 1.5 kWh की LFP बैटरी मिलती है, जिसे ज्यादा मजबूती और थर्मल सेफ्टी के लिए डिजाइन किया गया है. दो पूरी तरह चार्ज बैटरियों के साथ Evo करीब 165 किमी तक चल सकता है, जबकि Viper और Feliz II लगभग 156 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं.

ग्राहकों को लुभाने के लिए खास ऑफर्स

शुरुआती ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए VinFast ने अपने घरेलू बाजार में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. इसके साथ जीरो डाउन पेमेंट स्कीम, सीमित समय के लिए कीमत में छूट, शुरुआती महीनों में फ्री बैटरी स्वैपिंग और मिड-2027 तक पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों का मुफ्त इस्तेमाल जैसे फायदे भी दिए जा रहे हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!