UP News- कानपुर। जिले के घाटमपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी पति ने पत्नी और ढाई साल के बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी काफी देर तक दोनों के शव के पास बैठकर रोता रहा। वहीं जब उसकी आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे तो लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचकर ज्वाइंट कमिश्नर ने परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
शराब के नशे की हत्या
दरअसल, पूरा मामला घाटमपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मजरा सर्देपुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाला सुरेन्द्र उर्फ स्वामी शराब का लती था। वह ट्रक में क्लीनर का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सुरेन्द्र की शादी 2021 में फतेहपुर जिले के गौरा चुरियारा की रहने वाली रूबी के साथ हुई थी। दोनों के बीच आए दिन शराब पीने को लेकर विवाद होता था। देर रात एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। इस दौरान गुस्साए पति ने पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है।
शवों के पास बैठकर रोने लगा आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी काफी देर तक शव के पास बैठकर रोता रहा। वहीं रोने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण आए तो ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि हत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

