अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

UP News-बेटे ने इस बात को लेकर मां की कर दी हत्या

On: January 12, 2026 7:50 PM
Follow Us:
up news
---Advertisement---

UP News-कौशांबी जिले से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने ममता को शर्मसार करते हुए अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया। त्योहार की खुशियों के बीच हुई इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

 

क्या है पूरा मामला?
यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है। पुलिस के अनुसार, 70 वर्षीय आयशा बेगम अपने परिवार के साथ रहती थीं। उनका 40 वर्षीय बेटा याकूब शराब का लती था और आए दिन नशे में अपनी मां के साथ झगड़ा और मारपीट करता था।

घटना की रात 22 रजब यानी कुंडे की नियाज़ का पर्व था। आयशा बेगम घर में त्योहार के लिए मीठा खस्ता बनाने की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान नशे में धुत याकूब घर पहुंचा और किसी बात को लेकर अपनी मां से उलझ गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि याकूब ने बुज़ुर्ग मां के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।

मां को घसीटते हुए कमरे में ले गया
मां चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी बचाने दौड़े, लेकिन हैवानियत पर उतारू याकूब ने उन्हें करीब नहीं आने दिया। वह अपनी मां को घसीटते हुए कमरे के भीतर ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बंद कमरे के भीतर आरोपी ने अपनी मां का गला घोंट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार, एएसपी और सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और फरार आरोपी याकूब को घर से कुछ ही दूरी पर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!