Panchgrahi Yog: जनवरी 2026 मध्य माह में शनि की राशि मकर में पंचग्रही योग बनने जा रहा है। यानि पांच ग्रह (सूर्य, मंगल, शुक्र, बुध और चंद्रमा) मकर राशि में एक साथ होंगे। हालांकि यह पंचग्रही योग बहुत अधिक दिन तक नहीं रहेगा लेकिन कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। जनवरी में पंचग्रही योग 19 तारीख को बनेगा और 21 तारीख तक बना रहेगा। इन 3 दिनों तक बने पंचग्रही योग का असर कुछ लोगों के जीवन पर जनवरी के अंत तक देखने को मिल सकता है। खासकर नीचे दी गई राशियों को जनवरी के अंत तक सावधान रहने की आवश्यकता होगी।
मिथुन राशि
पंचग्रही योग आपकी राशि से अष्टम भाव में बनेगा। इस योग के बनने से आपके जीवन में उथल-पुथल मच सकती है। आप बेवजह की चिंताओं में घिरे नजर आ सकती है। कुछ लोगों को मानसिक तनाव भी इस दौरान हो सकता है। मिथुन राशि के जातकों को इस अवधि में वाहन बेहद सावधानी से चलाने की आवश्यकता होगी। अगर किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो समय-समय पर आपको चेकअप करवाना चाहिए। उपाय के तौर आपको भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए।
सिंह राशि
आपकी राशि से छठे भाव में पंचग्रही योग बनेगा। इस योग के चलते आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं और आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। आपको कार्यस्थल पर बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। किसी भी काम में लापरवाही न करें। सामाजिक स्तर पर आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है और आप पर झूठे आरोप लग सकते हैं, इसलिए वाणी का सोच-समझकर इस्तेमाल करें। प्रेम जीवन में भी परेशानियां पैदा हो सकती हैं। उपाय के तौर पर सूर्य देव की उपासना आपको करनी चाहिए।
कुभ राशि
मकर राशि में पंचग्रही योग के बनने से आपका आर्थिक पक्ष डगमगा सकता है। घर में किसी सदस्य की खराब तबीयत के कारण आपको धन खर्च करना पड़ सकता है। कारोबारियों को कागजी कार्य इस दौरान बेहद सतर्कता से करने की आवश्यकता होगी। विद्यार्थियों को एकाग्रता की कमी का सामना करना पड़ सकता है। गलत संगति से इस अवधि में बचकर रहें नहीं तो बुरी स्थिति में फंस सकते हैं। उपाय के तौर पर भगवान शिव की आराधना आपको करनी चाहिए।

