*तीव्र गति से चल रहे ट्रैक्टर चालक ने चहल कदमी कर रहे कुत्ते को मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर हुई मौत*
#मौके पर पहुंचे विहिप कार्यकर्ताओं ने लापरवाह ट्रैक्टर चालक को पकड़ने का किया प्रयास#
“ट्रैक्टर चालक गाली गलौज मारपीट तथा जान से मार देने की धमकी देकर मौके से हुआ फरार”
:विहिप कार्यकर्ता ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने मृतक कुत्ते का कराया चिकित्सीय परीक्षण:
बदायूं : जनपद के थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला बहादुरगंज निवासी जिला उप विहिप कार्यकर्ता अरविंद शर्मा पुत्र बुलाकी राम शर्मा ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पंचमुखी मंदिर के पास अपने साथियों के साथ तड़के सुबह 7:00 बजे के लगभग टहल रहे थे की इसी बीच तीव्र गति से स्वराज ट्रैक्टर संख्या यूपी 24 पी 4410 लेकर चल रहे ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर चहल कदमी कर रहे कुत्ते को जबरदस्त टक्कर मार कर घायल कर दिया जिस कुत्ते की मौके पर मृत्यु हो गई मैंने अपने साथी राहुल अरुण के साथ ट्रैक्टर चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह गाली गलौज मारपीट करता हुआ जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया।
अरविंद शर्मा के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या 489 धारा 325, 352 281 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मृतक कुत्ते का पशु चिकित्सालय उझानी में चिकित्सीय परीक्षण कराकर ट्रैक्टर चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।
