42 रुपये में ककोड़ा मेला ले जा रहीं रोडवेज की बसें…
परिवहन निगम की ओर से ककोड़ा मेले में 106 रोडवेज बसें लगाई गईं
बदायूं। परिवहन निगम की ओर से ककोड़ा मेले में 106 रोडवेज बसें लगाई गईं हैं। इनमें 10 बसें नियमित हैं और अन्य दिल्ली-बदायूं रूट पर चलने वाली हैं।बदायूं से मेले तक का किराया 42 रुपये निर्धारित किया गया है। दिल्ली रूट की हर बस एक चक्कर मेले का लगा रही है।

एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि परिवहन निगम ने तय किया है कि 10 बसें दो से दस नवंबर तक नियमित संचालित होंगी। बाकी बसें पहला चक्कर मेले का लगाकर फिर दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, कासगंज, अलीगढ़, बिल्सी, शाहजहांपुर, मेरठ, लखनऊ, कौशांबी आदि रूटों पर जाएंगी।सभी 106 बसें मेले की अवधि में प्रतिदिन एक चक्कर अवश्य लगाएंगी।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

