Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में अब ठंड दस्तक देने वाली है। मौसम में फिर से बदलाव की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में आज एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आने के आसार हैं।
Uttarakhand Weather : बारिश और बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।
Uttarakhand Diwali : रोशनी की बारिश में राज्य की खासियत: उत्तराखंड में दिवाली‑जश्न और सियासी झलक
Uttarakhand Weather : 3500 मीटर से ऊपर बर्फबारी के संकेत
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 22 अक्तूबर को देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।
Uttarakhand Weather : 23 से 27 अक्तूबर तक रहेगा साफ मौसम
हालांकि राहत की बात यह है कि 23 से 27 अक्तूबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इससे पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों में लोगों को अस्थायी राहत मिल सकती है।

