PM Modi : रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री पेत्रुशेव ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के अवसर पर आयोजित की गई जिसमें दोनों नेताओं ने कृषि उर्वरक खाद्य प्रसंस्करण और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया। खासतौर पर कृषि खाद्य प्रसंस्करण और उर्वरक जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रयासों को बढ़ावा देने की बात कही गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं अरुणाचल प्रदेश में PM Modi का स्वागत करने वाली IAS अधिकारी
PM Modi ने रूस के साथ भारत की ‘विन-विन पार्टनरशिप’ को और अधिक मजबूत करने की दिशा में चर्चा की
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के साथ भारत की ‘विन-विन पार्टनरशिप’ को और अधिक मजबूत करने की दिशा में चर्चा की। खासतौर पर कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और उर्वरक जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रयासों को बढ़ावा देने की बात कही गई।

