Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – भोजपुरी फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” की अपार सफलता के बाद लेखक – निर्देशक मुरली लालवानी आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए मराठी और भोजपुरी वेब सीरीज करने जा रहे हैं। जिसके निर्माता दुर्गेश राजबहादुर सिंह हैं एवं जो आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज होगी।लेखक , निर्देशक मुरली लालवानी ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए इसकी सूचना दी कि वे आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ चार मराठी एवं भोजपुरी वेब सीरीज का एग्रीमेंट कर चुके हैं।
Mumbai : फिल्म ” जान हमार हिन्दुस्तान, जल्द रिलीज़ होने वाली है
जिसकी शूटिंग मुंबई और आस – पास के क्षेत्रों में की जायेगी।वेब सीरीज गोट्या की शूटिंग अक्टूबर में की जायेगी। दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि वेब सीरीज “गोट्या” पारिवारिक और मनोरंजक हैं।जो दर्शकों की पसंद के अनुरूप होगी।वर्तमान में आर्या डिजिटल ओटीटी पर 1200 से भी अधिक कंटेंट उपलब्ध हैं।
Mumbai यह स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी दोनों में देखा जा सकता हैं
जो दर्शक न्यूनतम शुल्क पर देख सकते हैं।यह स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी दोनों में देखा जा सकता हैं। साथ ही उन्होंने सभी दर्शकों के प्यार, आशीर्वाद और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। आर्या डिजिटल ओटीटी के लाखों डाउनलोड्स हो चुके हैं और रिलीज फिल्मों व वेब सीरीज को भरपूर पसंद किया जा रहा हैं।

