अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Mumbai : निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के 2 हिन्दी एल्बम “जय जय महाराष्ट्र” और “बाबू जी” की शूटिंग पूरी

On: September 4, 2025 10:08 AM
Follow Us:
Mumbai
---Advertisement---

Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान के 2 हिन्दी एल्बम “जय जय महाराष्ट्र” और “बाबू जी” की शूटिंग पूरी हो गई है. अब जल्द ही यह दर्शकों के सामने होंगे। कवि और गीतकार दीपक देसाई दीपक के लिखे ये हिन्दी एल्बम दर्शकों के लिए उत्सुकता जगा रहे हैं।

डॉ. सोहिनी शास्त्री (ब्रांड एंबेसडर, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस) ने Mumbai में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस पुरस्कार समारोह में 65 प्रतिष्ठित हस्तियों को किया सम्मानित

विधिवत पूजा के बाद शूटिंग शुरू हुई. फिर जय जय महाराष्ट्र” और उसके बाद “बाबू जी” गीत की शूटिंग की गई. दोनों गीतों का संगीत दिलीप सेन ने दिया है. शबाब साबरी ने गाया है।जय जय महाराष्ट्र मे महाराष्ट्र राज्य का वर्णन किया गया है. कृष्णा चौहान ने सॉन्ग को क्रिएटिव रूप से बेहतर डायरेक्ट किया है।

जय जय महाराष्ट्र मे प्रवीण ने अभिनय किया है।डॉ कृष्णा चौहान का कहना है कि गीतकार दीपक देसाई ने दोनों गीत बड़े अच्छे लिखे हैं जो दर्शकों को जरुर पसन्द आएंगे। इसके वीडियो को फिल्म सांग की तरह फ़िल्माया गया है जो जल्द रिलीज होने वाले हैं।

“बाबु जी” गीत अमिताभ बच्चन के पिता महान कवि हरिवंशराय बच्चन पर लिखा है। इसमे जयप्रभु आर. लिंगायत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री रंगीता सिंह ने बढ़िया काम किया है. दोनों वीडियो सांग में लेखक दीपक देसाई की ऐक्टिंग भी दिखाई देगी. इन दोनों गीतों की डांस मास्टर एगनेस हैं. कैमरामैन पप्पू शेट्टी है।

अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान ने 15 अगस्त 2025 को बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया था. बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल में कई बड़ी हस्तियों के हाथों विजेताओं को अवार्ड हासिल हुआ।डॉ. कृष्णा चौहान की बतौर निर्माता और निर्देशक पहली होम प्रोडक्शन फिल्म आत्मा.कॉम के पाँच गीत रिकार्ड हो चुके हैं।

Mumbai 2अक्तुबर की डॉ कृष्णा चौहान महात्मा गांधी रत्न अवॉर्ड 2025 का आयोजन करने जा रहे हैं

फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन हैं. निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान की इस हिंदी हॉरर और थ्रिलर फिल्म के 5 गाने रिकार्ड कर लिए गए हैं जल्द ही फिल्म की टीम शूट पर जाएगी. बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या, तरन्नुम मलिक, शबाब साबरी, दीपा नारायण झा और ऋतु पाठक की आवाज़ में गाने रिकार्ड हो चुके हैं। 2अक्तुबर की डॉ कृष्णा चौहान महात्मा गांधी रत्न अवॉर्ड 2025 का आयोजन करने जा रहे हैं. य़ह इस पुरूस्कार समारोह का 5वां साल है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!