जयपुर। Rajasthan सरकार के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और अश्लीलता करने वाले शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट उनके घर के बाहर चिपकाई जाएगी। प्रदेश के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इससे उनकी करतूत स्वजनों और आसपास के लोगों को को पता चल सकेंगी।
Rajasthan के तीन जिलों में गैंग्सटर लारेंस के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, बदमाशों के परिजनों से की गई पूछताछ
शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद कहा, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में जिन भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जांच चल रही है उनकी जानकारी एकत्रित कर जांच रिपोर्ट उनके घर के बाहर चिपकाई जाएगी।
साथ ही जिन शिक्षकों ने अश्लीलता की और चरित्र हनन किया उनकी जांच रिपोर्ट भी उनके घर के बाहर चिपकाई जाएगी। इसका मकसद भ्रष्ट, चरित्रहीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बारे में उनके स्वजनों एवं आसपास के लोगों को जानकारी देना है।

