
जिले में 5.23 लाख तय करेंगे 1596 प्रत्याशियों की किस्मत, 210 केंद्रों पर होगा मतदान-
बदायूं। जिले में इस बार नगरीय निकाय चुनाव 210 मतदान केंद्रों पर होगा।voteइनमें 79 संवेदनशील, 94 अति संवेदनशील और 20 अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं।
इन मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस बल भ्रमणशील रहेगा। आवश्यकता के अनुसार पुलिस को संबंधित स्थान पर भेजा जाएगा।
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
जिले की सात नगर पालिका परिषद और 14 नगर पंचायतों में मतदान को 28 जोन और 65 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
सभी सेक्टर पर एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। उनके लिए एक-एक वाहन की व्यवस्था की गई है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोन मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।
निर्विरोध चुने जा चुके हैं यह वार्ड सदस्य:-
जिले में नामांकन पत्र वापस लेने के दौरान चार नगर पालिका परिषद में पांच वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए। उनमें उझानी नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी सागर छाबड़ा, वार्ड नंबर 22 से भाजपा प्रत्याशी जय अग्रवाल, दातागंज के वार्ड नंबर 22 से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह, बिल्सी के वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय प्रत्याशी राजीव कुमार और सहसवान के वार्ड नंबर 18 से निर्दलीय प्रत्याशी शहबुद्दीन निर्विरोध चुने जा चुके हैं।सचिवालय