सामुदायिक परिसर में बायोमेडिकल वेस्ट डिलीवरी वाहन चालक ने बायोमेडिकल वेस्ट सामान में लगाई आग

धाएं धाएं की आवाज तथा धुएं से परिसर में मची अफरा तफरी
सहसवान: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा केंद्र से दूषित कपड़े प्रयुक्त मेडिसिन सामान तथा प्लेसेंटा आदि को ले जाने के लिए जनपद से प्रत्येक दिन लगाई गई बायोमेडिकल वेस्ट डिलेवरी वाहन चालक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दूषित कपड़े प्रयुक्त सामग्री के अलावा प्लेसेंटा जलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

 

 

वाहन चालक दो निष्प्रयोजित 102 एम्बुलेंस के मध्य लगाई गई आग की चिंगारी अगर वाहन पकड़ लेते तो परिसर में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता यही नहीं दूषित कपडे तथा जलाए गए प्लेसेंटा की बदबू बा आग का धुआं जच्चा बच्चा केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा परिसर में बने आवास में भी भर गया परिसर में मौजूद लोगों को जहां सांस लेने में दिक्कत होने लगी वहीं लोगों का बदबू से जी मचलने लगा मामले की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक को देने के लिए जब मोबाइल पर संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो सका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रतिबंधों के बावजूद दूषित कपड़े प्लेसेंटा इत्यादि प्रयोग किया हुआ समान जलाए जाने की दिनभर चर्चा होती रही लोगों का कहना था उपरोक्त वाहन चालक समय-समय पर इसी तरीके के कृत्य करता रहता है l

 

 

 

गौर तलब है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा केंद्र में प्रत्येक दिन एक दर्जन से दो दर्जन तक पहुंची प्रसूताओ की डिलीवरी होती है डिलीवरी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा प्रयोग में आये दूषित कपड़े मेडिकल प्रयुक्त सामान के अलावा प्लेसेंटा को एकत्रित करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने बायोमेडिकल कक्ष में रखवा दिया जाता है बायोमेडिकल कक्षा में रखे गए उपरोक्त सामान के लिए जनपद मुख्यालय से प्रत्येक दिन बायोमेडिकल बेस्ट वाहन डिलीवरी चालक द्वारा अपने वाहन से जनपद मुख्यालय ले जाकर उनका डिस्पोजल करना होता है l

 

 

 

 

जनपद मुख्यालय से अपराहन 1:00 के लगभग बायोमेडिकल बेस्ट डिलीवरी पहुंचे वाहन के चालक ने जच्चा बच्चा केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मध्य बने हुए बने हुए बायोमेडिकल बेस्ट कक्ष मैं रखे हुए प्रतिदिन के दूषित कपड़े, प्रयुक्त मेडिकल उपकरण मेडिसिन के अलावा प्लेसेंटा को कपड़े में लपेटकर आग लगा दी तेज उठती आग की लपटो के पास ही निष्प्रयोजित दो 108 एम्बुलेंस क्रमशः नंबर यू पी 41 जी 3497 एक एंबुलेंस और खड़ी थी जिसका नंबर धुएं के कारण दिखाई नहीं दे रहा था आग का धुआं धीरे-धीरे जच्चा बच्चा केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा आवासों में भी फैल गया आग की तेज लपटों ब गंध हीन धुआ को देखकर लोग बरबश इधर-उधर भागने लगे यही नहीं प्लेसेंटा के फटने से धाएं धाएं की हो रही आवाज को सुनकर लोग स्तब्ध रह गए l काश उपरोक्त डिलीवरी वाहन चालक द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट सामान में निष्प्रयोजित वाहनों के बीच लगाई गई आग वाहनों ने पकड़ ली होती तो परिसर में किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता l

 

 

 

 

 

 

जबकि शासन ने सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की आग लगने पर प्रतिबंध लगा रखा है उसके बावजूद भी बायोमेडिकल वेस्ट डिलीवरी वाहन चालक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बायोमेडिकल वेस्ट सामान में लगाई गई आग की चर्चा होती रही l इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका l

 

 

 

Leave a Comment