साइकिल से टक्कर लग जाने पर तीन छात्रों को युवक ने बनाया बंधक, युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साइकिल से टक्कर लग जाने पर तीन छात्रों को युवक ने बनाया बंधक, बदायूं। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली से कोचिंग पढ़ने के लिए…

साइकिल से टक्कर लग जाने पर तीन छात्रों को युवक ने बनाया बंधक,

बदायूं। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली से कोचिंग पढ़ने के लिए निकले तीन छात्रों में एक की साइकिल राहगीर के लग जाने पर कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। तीनों छात्रों को घेरकर आरोपी युवक अपने घर ले गया और उन्हें बंधक बना लिया। इसकी भनक लगते ही छात्र के पिता मौके पर पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया। इसमें छात्र के पिता और बचाव में जुटे अधिवक्ता के चोट आई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।साइकिल

छात्रों को छुड़ाने पहुंचे पिता की पिटाई

घटना आज मंगलवार सुबह करीब सात बजे की है। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी शेखर सिसोदिया पुत्र भुवनेश्वर सिंह, वेदांत पुत्र लक्ष्मण शाक्य और अर्जुन पुत्र जितेंद्र शाक्य 12वीं के छात्र हैं। तीनों उझानी में कोचिंग पढ़ने आते हैं। दो साइकिलों से तीनों गांव पृथ्वीनगला के पास पहुंचे, तभी एक की साइकिल गंगासिंह के बच्चे से टकरा गई। छात्र साइकिल रोककर उसी के पास खड़े हो गए। उसी दौरान गंगासिंह परिवार की महिलाओं और दो युवकों के साथ मौके पर आ धमका। उसने तीनों छात्रों से हाथापाई कर दी। बाद में वह तीनों छात्रों को घेरकर अपने घर ले गया। आरोप है कि तीनों को बंधक बना लिया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस

छात्र ने फोन कर पिता को बुलाया 

हाथापाई से घबराए वेदांत ने अपने पिता लक्ष्मण शाक्य को फोन कर मौके पर बुला लिया। लक्ष्मण वजह पूछता, उससे पहले ही गंगासिंह ने डंडा फटकारना शुरू कर दिया। लक्ष्मण के पैरों में डंडे मारे गए। रिसौली निवासी अधिवक्ता अरविंद शाक्य ने गंगासिंह को समझाने की कोशिश की तो उनके कपड़े फाड़ डाले।

आरोपी के परिवार की महिलाओं ने पथराव भी कर दिया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल लक्ष्मण और अरविंद का मेडिकल कराया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गंगासिंह को दबोच लिया गया है। छात्रों में से किसी के भी चोट नहीं आई है। छात्रों को बंधक नहीं बनाया गया, बल्कि रोक लिया गया था।

आरोपी के पकड़े जाने पर बिफरीं परिवार की महिलाएं

छात्रों से हाथापाई और एक छात्र के पिता लक्ष्मण समेत चश्मदीद अरविंद शाक्य से मारपीट के बाद पुलिस ने आरोपी गंगा सिंह को दबोचा तो वह अनर्गल बातें करने लगा। उसके परिवार की महिलाओं ने भी आरोपी का पक्ष लिया। बताते हैं कि कोतवाली में गंगासिंह से बेवजह मारपीट करने का कारण पूछा गया, तब भी वह गुस्से में गाली-गलौज करता रहा।

सचिवालयसाइकिलसाइकिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *