सहसवान-नाधा इस्लामनगर मार्ग से चौड़ीकरण निर्माण कार्य की कवायद शुरू।

सहसवान-नाधा इस्लामनगर मार्ग से चौड़ीकरण निर्माण कार्य की कवायद शुरू। रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान।सहसवान-नाधा इस्लामनगर मार्ग के चौड़ीकरण तथा शुद्धीकरण का कार्य प्रारंभ होने…

सहसवान-नाधा इस्लामनगर मार्ग से चौड़ीकरण निर्माण कार्य की कवायद शुरू।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान।सहसवान-नाधा इस्लामनगर मार्ग के चौड़ीकरण तथा शुद्धीकरण का कार्य प्रारंभ होने से पूर्व सीमा क्षेत्र के अंतर्गत विधुत लाइनों वृक्षों के अलावा नगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भवन दुकानों को चिन्हित करने का कार्य संपूर्ण होने के बाद निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए कवायद  तेज कर दी है।

निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग बदायूं द्धारा सहसवान नाधा इस्लामनगर मार्ग

(नगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत) ओ डीआर मार्ग संख्या 33 के एक लंबे समय से मार्ग के चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण का कार्य प्रारंभ करने से पूर्व निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क की सीमा में आने वाले भवन दुकानों को कई माह पूर्व चिन्हित करते हुए भवन एवं दुकान स्वामियों को नोटिस देकर उपरोक्त स्थान स्वयं खाली करने के निर्देश दिए जा चुके हैं परंतु उसके बावजूद भी नोटिस प्राप्त करने वाले भवन एवं दुकान स्वामियों ने उपरोक्त स्थान खाली करना उचित नहीं समझा है।

वन विभाग ने भी निर्माण कार्य सीमा में आ रहे वृक्षों को चिन्हित कर सूची विभाग को सौंपी।

वही अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग जिला बदायूं आरएन यादव ने वन क्षेत्राधिकारी सहसवान वन क्षेत्राधिकारी बिसौली को पत्र भेजकर उक्त मार्ग के निर्माण कार्य में व्यवधान बन रहे वृक्षों को चिन्हित कर उनका कटान कराने  को कहा वही उपखंड विद्युत नगर सीमा क्षेत्र सहसवान तथा देहात उपखंड विधुत सहसवान के अवर अभियंता को वह भी पत्र भेजकर सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे विधुत पोलों तथा लाइनों को चिन्हित करते हुए तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैंl

सहसवान

अधिशासी अभियंता के पत्र मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी सहसवान संजय रस्तोगी ने नगर सीमा के अंतर्गत वन विभाग के आ रहे 12 वृक्ष तथा सहसवान वन क्षेत्र सीमा ग्राम कोटा का कुल 560 वृक्षों को चिन्हित करते हुए उनका कटान कराए जाने की सूची प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बदायूं के माध्यम से निगम लखीमपुर खीरी को भेजी है।

वही  नगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र कुमार ने तथा नगर सीमा क्षेत्र से बाहर देहात क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर ने विद्युत लाइनों तथा विधुत पोलों का सर्वे करते हुए उपरोक्त विद्युत पोलों और लाइनों को हटाने का मूल्यांकन करते हुए सूची उपखंड अधिकारी के माध्यम से निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग बदायूं को सौंप दी है।

सहसवान नाधा इस्लामनगर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य विद्युत लाइनों विधुत पोलों को हटाए जाने तथा मार्ग के दोनों ओर खड़े हुए वृक्षों को चिन्हित करने के उपरांत उन्हें हटाने का कार्य प्रारंभ होते ही सड़क निर्माण कार्य की कवायद का कार्य तेज हो जाएगा।

अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग आर्यन यादव ने जानकारी देते हुए बताया की सहसवान नाधा इस्लाम नगर मार्ग के एक लंबे समय से चली आ रही चौड़ीकरण तथा सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ होने से पूर्व निर्माण कार्य में बाधा बन रहे विधुत पोलों विधुत लाइनों तथा वृक्षों को हटाए जाने के उपरांत ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

लोक निर्माण खंड विभाग उत्तर प्रदेश

उन्होंने कहा उपरोक्त नगर सीमा क्षेत्र तथा देहात क्षेत्र में चिन्हित किए गए भवन स्वामी एवं दुकान स्वामी अपने अपने भवनों के चिन्हित किए गए स्थलों को खाली कर दें। अन्यथा लोक निर्माण विभाग उपरोक्त भवन स्वामियों के खर्चे वसूल कर विभाग अतिक्रमण स्वयं ध्वस्त करने के लिए बाध्य होगा।सहसवानसहसवान

 

सचिवालय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *