शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – उत्तरप्रदेश के आगरा की रहने वाली शैफाली अग्रवाल ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं आगरा की रहनी वाली हूॅ। और हमारी उम्र 33 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मेरा भी सपना सभी की तरह एक्टिंग मॉडलिग करने का था । मैं करीब तीन साल से एक्टिंग मॉडलिग की लाइन मे सघर्ष कर रही हूॅ। मुझे कही से भी कोई फिल्म या मॉडलिंग मे ब्रेक नही मिला।मैने मॉडलिंग की, लेकिन मुझे को अच्छा प्लेटफार्म नही मिला। मै रोज फेसबुक इन्स्टाग्राम देखती थी। (शैफाली)

ये भी पढ़े – सचिवालय
साइन केयर प्रोडक्शनस् की प्रोफाइल को देखा
कही अच्छा प्रोडक्शन मिल जाये जो मुझे भी किसी फिल्म या सीरियल मे काम दे दे। मेरी उम्मीद थी। कि कही से कोई कॉल आ जाये। फिर एक दिन मैने साइन केयर प्रोडक्शनस् की प्रोफाइल को देखा जिसके प्रोडूसर प्रवीण कुमार है। प्रवीन सर से सम्पर्क किया। मुझे बहुत अच्छा लगा। कि वो हम जैसे नये लोगो को भी काम देते है। मैने प्रवीण सर से बात की ।

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज
मै सर का दिल से सुक्रिया करती हूॅ
उन्होने मुझे अपनी फिचर फिल्म – 2019 जस्ट लाइफ टू स्टेपस् अवे- मे एक्टिंग करने का मौका दिया। मै बहुत खुश हुई। मेरे परिवार वाले भी बहुत अच्छा महसूस कर रहे है। मै सर का दिल से सुक्रिया करती हूॅ उनकी आभारी हूॅ। मै साइन केयर प्रोडक्शन और मिडिया का दिल से धन्यवाद करती हूॅ।शैफाली अग्रवाल जल्द ही साइन केयर प्रॉडक्शन की फिल्म में काम करेगी।

