fbpx

सिर्फ थाना पुलिस नहीं, आईजी-डीआईजी सट्टा भी कराते हैं बोलते हुए सिपाही का वीडियो वायरल, एसएसपी ने सीओ को जांच सौंपी

सिर्फ थाना पुलिस नहीं, आईजी-डीआईजी सट्टा भी कराते हैं बोलते हुए सिपाही का वीडियो वायरल, एसएसपी ने सीओ को जांच सौंपी

(समर इंडिया)

बदायूं। एक सिपाही का वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह कह रहा है कि थाना पुलिस ही नहीं, बल्कि आईजी-डीआईजी भी सट्टा करा रहे हैं। इस समय सिपाही सहसवान कोतवाली में तैनात है। वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने मामले की जांच शुरू करा दी है। ताकि कार्रवाई की जा सके।

आपको बता दे कि सोमवार को वायरल हुए इस वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

कि सहसवान कोतवाली में तैनात सिपाही सट्टा की रकम वसूलने एक स्थान पर जाता है। वहां मौजूद कुछ लोग कह रहे हैं कि पहले उनसे तीन हजार रुपये मांगे गए थे, बाद में 2500 और फिर 1500 रुपये मांगे जाने लगे। सिपाही से वे पूछ रहे हैं कि जब आपसे बात हो गई थी तो दूसरे लोग क्यों पैसे मांग रहे हैं।

यूपी पुलिस

इस बात पर सिपाही गाली-गलौच करते हुए कहता है कि उससे क्या मतलब है जब पांच हजार रुपये में बात हो गई तो वह पैसे क्यों मांग रहा है। इसी दौरान सिपाही कह रहा है कि सट्टा कोई यहीं की पुलिस थोड़े ही करा रही है आईजी, डीआईजी तक सट्टा करा रहे हैं। इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की जमकर फजीहत हो रही है।वीडियो

वायरल वीडियो में दिख रहा कि सिपाही किसी व्यक्ति के साथ खड़ा है।

दोनों में सट्टे का जिक्र हो रहा है। इस पर सिपाही बोला कि यहां थाने की पुलिस ही सट्टा थोड़े ही करा रही है। वहां आईजी-डीआईजी तक सट्टा करा रहे हैं। इस पर सामने खड़ा शख्स बोला कि सही बात है। इसी दौरान यह वीडियो किसी ने बताया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो कार्रवाई शुरू हुई। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने सीओ सहसवान को मामले की जांच सौंपी है। ताकि इस मामले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा सके।वीडियोवीडियो

सचिवालय

Leave a Comment