लूटेरों की तलाश में जुटी पुलिस,सीसीटीवी फुटेज में दिखें लुटेरों के चेहरे

लूटेरों की तलाश में जुटी पुलिस,सीसीटीवी फुटेज में दिखें लुटेरों के चेहरे

कई संदिग्ध लोग पुलिस हिरासत में,क्लीनिक पर काम करने वालों पर भी शक जल्द होगी पूछताछ।

बदायूं। डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर लूटने वालों की सुरागरसी में पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली को कई जगह लुटेरों के चेहरे दिखाई दिए। पुलिस अब उनकी पहचान में जुटी है। इसके अलावा इस्तेमाल में लाए गए वाहन की भी तलाश की जा रही है।बुधवार शाम हुई वारदात के बाबत पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

सुरक्षा के लिहाज से क्लीनिक पर दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

कल बृहस्पतिवार सुबह एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव डॉ.दंपती के घर पहुंचे। आसपास के कई दुकानदारों ने उन्हें अपनी-अपनी दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मुहैया कराई। वहीं कोतवाली पुलिस ने दंपती के उत्तरी और दक्षिणी दरवाजे के आसपासलूटेरों

बदायूँ पुलिस

दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।इनमें कई जगह लूटेरों के चेहरे साफ दिखाई दिए।

पुलिस को क्लीनिक पर काम करने वाले युवकों पर भी शक है। जल्द ही उनसे पूछताछ की जा सकती है। हालांकि डॉक्टर दंपती का दावा है कि उनके क्लीनिक पर लोग कई वर्षों से काम कर रहे हैं। इनमें से कुछ के पिता भी उनके क्लीनिक पर काम करते थे। इस संबंध में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि बदमाश किसी वाहन से आए थे। उन्होंने अपना वाहन कहां खड़ा किया था, पुलिस इसका भी पता कर रही है।लूटेरों

सचिवालय

 

Leave a Comment