विधुत लाइन को दुरुस्त करने पोल पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, आनन-फानन में नीचे उतरकर बचाई जान

विधुत लाइन को दुरुस्त करने पोल पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, आनन-फानन में नीचे उतरकर बचाई जान रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान। नगर के…

विधुत लाइन को दुरुस्त करने पोल पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, आनन-फानन में नीचे उतरकर बचाई जान

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर के मोहल्ला चाहसीरी में विधुत उपकेंद्र से शट-डाउन लेकर पोल पर विधुत लाइन दुरुस्त करने के उद्देश्य से चढ़े लाइनमैन को अचानक लगे विधुत करंट से लाइनमैन के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया लाइनमैन ने पोल से छलांग लगाकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई लाइनमैन उपरोक्त हादसे की जानकारी से तत्काल अधिकारियों को अवगत कराते हुए लापरवाह एसएसओ के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।लाइनमैन

लाइनमैन फुरकान उर्फ गुड्डू ने उपखंड अधिकारी विधुत सहसवान तथा अवर अभियंता नगर उपखंड अधिकारी सहसवान को मोबाइल से दी गई

जानकारी ने बताया कि नगर के मोहल्ला चा हसीरी में विधुत लाइन टू फेस होने की शिकायत उपभोक्ताओं ने की थी उपभोक्ताओं से मिली शिकायत के आधार पर फुरकान उर्फ गुड्डू तत्काल विधुत लाइन दुरुस्त करने के उद्देश्य पोल के निकट पहुंच गए तथा मोबाइल से 6:22 मिनट पर एसएसओ कंट्रोल रूम गीतम सिंह को जानकारी देकर विधुत लाइन सही करने के लिए शट-डाउन लिया शट-डाउन लेने के बाद फुरकान उर्फ गुड्डू विधुत पोल पर चढ़कर विधुत लाइन सही करने लगे कि अचानक फुरकान उर्फ गुड्डू को तेजी से विधुत करंट लगा उन्होंने देखा की पोल पर ही लाइट जल रही है।

उत्तर प्रदेश विधुत विभाग

लाइनमैन

यह देखकर उनके होश उड़ गए वे जैसे-तेसे आनन-फानन में पोल से कूदकर जान बचाई मामले की जानकारी मिलते ही काफी तादाद में मोहल्ले वासी पहुंच गए और जैसे तैसे फुरकान उर्फ गुड्डू लाइनमैन को हाथ पैर मसलते हुए दुरुस्त किया होश में आने पर फुरकान उर्फ गुड्डू लाइनमैन ने हादसे की जानकारी तत्काल उपखंड अधिकारी विधुत उपखंड अधिकारी जूनियर इंजीनियर नगर क्षेत्र सहसवान को मोबाइल पर देते हुए लापरवाह एसएसओ गीतम सिंह के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।

गुड्डू ने अधिकारियों को यह भी बताया कि उपरोक्त एसएसओ अक्सर दिन में शराब पी लेता है उसके विधुत उपसंस्थान ड्यूटी के समय कब बड़ा हादसा हो जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकताI

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *