fbpx

मैंथा व्यापारी हत्याकांड को लेकर बरेली के व्यापारी सहित छह लोगो के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा,

मैंथा व्यापारी हत्याकांड को लेकर बरेली के व्यापारी सहित छह लोगो के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा-

बदायूँ। मैंथा व्यापारी संजय गुप्ता की गोली मारकर हत्या के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या व साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में बरेली के मैंथा व्यापारी मनीष जैन समेत छह लोग नामजद हैं। इनमें बदायूं और संभल जिलों के व्यापारी भी शामिल हैं। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में लग गई है। हालांकि इस मामले को शुरुआत में सुसाइड से जोड़कर देखा जा रहा था।

उझानी के मोहल्ला भदवारगंज अनाज मंडी निवासी संजय गुप्ता का शव एक मई की दोपहर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास एक बिल्डिंग में मिला था। संजय मैंथा कारोबारी थे। उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर हाथ में थी और कनपटी पर गोली लगी थी।

बदायूँ पुलिस अधिकारियों की सूची

छह आरोपियों सहित बरेली के व्यापारी का नाम भी शामिल, इन लोगों पर मैंथा व्यापारी का लाखों रूपयों का बकाया था।

एक सुसाइड नोट भी शव के पास मिला था। इसमें संजय ने कुछ बरेली के व्यापारी मनीष जैन पर पांच करोड़ रुपये का बकाया दिखाया था। वहीं बरेली के ही मनोज नाम के व्यापारी पर 40 लाख, संभल के कस्बा चंदौसी निवासी अंशुल पर 35 लाख, बदायूं शहर निवासी अजय मथुरिया पर 18 लाख, अनुभव शर्मा एसएसके स्कूल वाले पर 18 लाख और एश्वर्य बंसल पर 80 लाख रुपये बकाए का जिक्र था।मैंथा व्यापारी

पिता ने दी थी एसएसपी को तहरीर

पिछले दिनों संजय के पिता महेंद्र ने एसएसपी को मामले की तहरीर देते हुए इसे साजिशन हत्याकांड करार दिया। यह भी बताया कि संजय का एक मोबाइल व एक लैपटॉप भी घटनास्थल से गायब है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मैंथा व्यापारी

सचिवालय

Leave a Comment