fbpx

बदायूँ मेडिकल कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर उड़े पुलिस के होश, जांच में निकली अफवाह

बदायूँ मेडिकल कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर उड़े पुलिस के होश जांच में निकली अफवाह,

बदायूँ। शुक्रवार को दोपहर के समय एक युवक ने एसएसपी को फोन किया। युवक ने खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। जांच में पता चला है कि युवक ने अफवाह फैलाई थी।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में कल शुक्रवार को एमबीबीएस की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की सूचना से पुलिस के होश उड़ गए।

किसी ने एसएसपी को फोन पर बताया कि कॉलेज कैंपस में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। एसएसपी के निर्देश पर सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और प्राचार्य से बात की। इसके बाद पता चला कि कॉलेज में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। एक युवक ने इस तरह की अफवाह फैलाई है। प्राचार्य ने अफवाह फैलाने के खिलाफ तहरीर दी है। मेडिकल कॉलेज

शुक्रवार को दोपहर के समय एक युवक ने एसएसपी को फोन किया। युवक ने खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। इस तरह की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने तुरंत सीओ सिटी आलोक मिश्रा को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए। सीओ सिटी सिविल लाइंस पुलिस के साथ कॉलेज कैंपस में पहुंचे और वहां छात्र-छात्राओं से बात की।

उत्तर प्रदेश पुलिस की सूची

भ्रामक सूचना देने बाले के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

छात्र और छात्राओं के अलावा स्टाफ ने भी पुलिस को बताया कि इस तरह की घटना यहां घटित नहीं हुई है। सूचना को गलत बताया गया। बाद में सीओ ने प्राचार्य डॉ. एनसी प्रजापति से बात की तो पता चला कि इस तरह की घटना नहीं घटी है। प्राचार्य ने बताया कि एक युवक उनके पास आया था जो खुद को मीडियाकर्मी बता रहा था। वह उन पर दबाव बना रहा था कि इस तरह की घटना घटित हुई है। प्राचार्य ने उस कथित मीडियाकर्मी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।मेडिकल कॉलेज

सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि खुद को मीडियाकर्मी बताने वाले युवक ने भ्रामक सूचना दी थी। हम कॉलेज पहुंचे तो पता चला कि इस तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई है। प्राचार्य की तहरीर पर भ्रामक सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।मेडिकल कॉलेज

सचिवालय

 

 

 

 

Leave a Comment