(पतीली में फंसी जान) खेल-खेल में डेढ़ साल के मासूम के सिर में फंस गई पतीली, वेल्डिंग मिस्त्री बना मसीहा पतीली काटकर बचाई मासूम की जान

(पतीली में फंसी जान) खेल-खेल में डेढ़ साल के मासूम के सिर में फंस गई पतीली, वेल्डिंग मिस्त्री बना मसीहा पतीली काटकर बचाई मासूम की जान

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान उस वक्त आफत में फंस गई, जब खेल-खेल में उसका सिर पतीली में फंस गया। बेटे का सिर पतीली में फंसा देख उसके माता-पिता के होश उड़ गए। उन्होंने पतीली से उसका सिर निकालने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। बच्चा जोर-जोर से बिलखने लगा। परिजन आनन-फानन उसे वेल्डिंग मिस्त्री के पास ले गए। मिस्त्री ने सावधानी बरतते हुए पतीली काटी, तब जाकर उसका सिर निकल पाया।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

मासूम

मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर का है।

गांव के अली मोहम्मद का डेढ़ वर्षीय बेटा मोहम्मद इमरान घर के आंगन में खेल रहा था। उसके पास में पतीली रखी हुई थी। बच्चे ने पतीली उठा ली और उससे खेलने लगा। इसी दौरान उसका सिर किसी तरह पतीली में फंस गया, जिससे वह रोने-बिलखने लगा। बेटे के रोने की आवाज सुनकर अली मोहम्मद और उसकी पत्नी आंगन में पहुंचे तो उसका सिर पतीली में फंसा देख दंग रह गए।

सरकारी रिजल्ट देखने के लिए इस लाईन पर टच करें।

दंपती ने पहले खुद ही मासूम का सिर पतीली से निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

वहीं मासूम भी बिलख रहा था। मोहम्मद अली उसे वेल्डिंग मिस्त्री के पास लेकर गए। उसने पतीली काटने की बात कही। पिता की सहमति पर मिस्त्री ने सावधानी बरतते हुए पतीली काटी। तब जाकर बच्चे का सिर पतीली से निकला और परिजनों की जान में जान आई। इस दौरान मासूम बिलखता रहा। इस घटना से ग्रामीण हैरान हैं कि आखिर बच्चे ने पतीली में सिर कैसे फंसा लिया था।मासूम

सचिवालय

Leave a Comment