बदायूँ में धोखाधड़ी कर दो महिलाओं से ठगे लाखों रुपये, पीड़िताओं ने दर्ज कराई

बदायूँ में धोखाधड़ी कर दो महिलाओं से ठगे लाखों रुपये, पीड़िताओं ने दर्ज कराई

बदायूं। दो महिलाओं के साथ एक व्यक्ति ने लाखों की धोखाधड़ी कर दी। कबूलपुरा मोहल्ले के व्यक्ति ने एक महिला के करीब तीन लाख रुपये ठग लिए और दूसरी महिला का अंगूठा लगवाकर फाइनेंस पर टीवी-फ्रिज ले लिए।दोनों पीड़िताओं ने एफआईआर दर्ज कराई है।

मोहल्ला कबूलपुरा की ममता देवी का कहना है। कि उनके पति एक वर्ष से बीमार हैं। उनका ऑपरेशन होना था, इससे उन्हें रुपये की सख्त जरूरत थी। इसकी जानकारी होने पर पड़ोसी अवधेश शर्मा और उसकी पत्नी हेमलता शर्मा घर आए। उन्होंने उसे गले लगा लिया। बोले- तुम्हारी परेशानी खत्म हो जाएगी। वह ममता को छह सड़का स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर ले गए। उसका आधार कार्ड और पेन कार्ड ले लिया। वहां उससे अंगूठा लगवाया। फिर आरोपी ने एक टीवी और एक फ्रिज फाइनेंस पर ले लिया।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

बदायूँ पुलिस

महिलाओं

कबूलपुरा गौटिया की सीमा का कहना है कि छह वर्ष पहले उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। उन्हें अपनी बेटी की शादी करनी थी। पड़ोसी अवधेश शर्मा फाइनेंस का कार्य करता है। उसने उसके तीन खाते बना रखे हैं।वह हर माह रुपये जमा करने आता था। तीनों खातों में उनके 2,98,800 रुपये जमा थे। ये रुपये एक फरवरी, 2023 को लौटने थे, लेकिन आरोपी ने रुपये नहीं लौटाए। शिकायत करने पर 50,000 रुपये वापस किए और बाकी रुपये लौटने को तारीख दे दी, लेकिन आरोपी ने तय समय में रुपये नहीं लौटाए।

दोनों महिलाओं की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सचिवालय

 

 

Leave a Comment