up news महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के लेखाकार पर 48 लाख रुपए गवन करने की रिपोर्ट दर्ज
up news बदायूं नगर की महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के लेखाकार शत्रुघ्न प्रसाद पर विद्यालय की 48 लाख रुपए से अधिक रकम का गवन करने का मामला थाना सिविल लाइन पुलिस में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने लेखाकार को आरोपी बनाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है l
महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य चरण सिंह यादव पुत्र शेषनारायण यादव ने थाना सिविल लाइन पुलिस को दिए गए
प्रार्थना पत्र में बताया की विद्यालय की चार सदस्य कमेटी की जांच के उपरांत बताया गया की विद्यालय के लेखाकार शत्रुघ्न प्रसाद पर विद्यालय के आय व्यय के अलावा बच्चों की फीस का रखरखाव करने की पूरी जिम्मेदारी वर्ष 2019-20 से विद्यालय कमेटी द्वारा सौंपी गई थी l
वर्ष 2019-20 वर्ष 2020-21 वर्ष 2021-22 वर्ष 2022 23 के महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय की कमेटी द्वारा आय-व्यय की जांच की गई
जिसमें लेखाकार द्वारा 3596307 रुपए की धनराशि छात्रों पर बकाया दिखाई गई तथा 1191325 की धनराशि लेखाकार द्वारा अपने निजी खर्च में खर्च कर ली गई उपरोक्त राशि को इन्होंने विद्यालय के किसी भी खाते में जमा नहीं किया जबकि छात्रों पर 1191325 रुपए की राशि बकाया दिखाई जाने का मामला उस समय चर्चित ज्यादा हो गया जबकि टीसी लेने से पूर्व छात्रों को विद्यालय की संपूर्ण फीस जमा करने के बाद ही टीसी स्थानांतरण पत्र देने की अनुमति विद्यालय द्वारा दी जाती है
फिर छात्र ने जब फीस विद्यालय की बकाया जमा नहीं
की तो उसे टी सी स्थानांतरण पत्र कैसे दे दिया गया इसके अलावा बच्चों ने जो विद्यालय की फीस जमा की वह लेखाकार ने विद्यालय के खाते में जमा ना करके अपने निजी खर्चे में ले ली विद्यालय की चार सदस्य कमेटी द्वारा जांच करने के बाद उपरोक्त मामला प्रकाश में आया l
विद्यालय प्रधानाचार्य चरण सिंह यादव ने विद्यालय लेखाकार शत्रुघ्न प्रसाद पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी धर्मपुर पोस्ट लालगढ़ बेतिया प्रदेश बिहार के विरुद्ध धारा 406 में नाम नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है l
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com