भाजपा प्रत्याशी की मतगणना करके लौट रहे अभिकर्ता पर किया जानलेवा हमला।

भाजपा प्रत्याशी की मतगणना करके लौट रहे अभिकर्ता पर किया जानलेवा हमला। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत जयकिशन…

भाजपा प्रत्याशी की मतगणना करके लौट रहे अभिकर्ता पर किया जानलेवा हमला।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

जयकिशन सैनी (समर इंडिया) सहसवान।भाजपा प्रत्याशी सहसवान कछला मार्ग पर राजकीय पॉलिटेक्निक विधालय में नगर निकाय चुनाव की चल रही मतगणना का कार्य निपटाकर घर वापस लौट रहे भाजपा प्रत्याशी के अभिकर्ता को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने रास्ते में रोककर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अभिकर्ता को उपचार वास्ते सीएचसी से सहसवान ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना में पालिका अध्यक्ष के वाहन चालक सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैI

थाना कोतवाली में जिला मुख्यालय बदायूं के मोहल्ला

थाना कोतवाली में जिला मुख्यालय बदायूं के मोहल्ला सोथा थाना कोतवाली बदायूं निवासी वसीम पुत्र साबिर अली ने थाना कोतवाली सहसवान में लिखाई नामजद रिपोर्ट में बताया कि मैं 13 मई को भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी के मतगणना कार्यों के लिए अभिकर्ता बना था। मैं मतगणना का कार्य पूरा करने के उपरांत सहसवान कछला मार्ग मतगणना स्थल से सहसवान की ओर आ रहा था|

भाजपा प्रत्याशी

माहेश्वरी कोल्डस्टोर के निकट पीछे से

बाइक पर सवार अनीश पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला नसरुल्लागंज नसीम उर्फ चेना पुत्र सुबराती मोहल्ला चौधरी आतिफ निसार उर्फ जेनू निवासी मोहल्ला चौधरी हसन मुख्तार पुत्र मुख्तयार हसन निवासी मोहल्ला काजी मोहम्मद रफी उर्फ बड़े पुत्र सफी निवासी मोहल्ला काजी तथा बिंटू पुत्र नामालूम निवासी मोहल्ला काजी सहित अनेक लोगों ने जिनकों मैं नाम नहीं जानता मुझे जबरन रोक लिया तथा गाली गलौज मारपीट करने के उपरांत जान से मार देने की नियत से धारदार हथियार से एक राय होकर उपरोक्त लोगों ने हमला कर दिया।

भाजपा प्रत्याशी

 

जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर नौ दो ग्यारह हो गए गंभीर रूप से घायल वसीम को तत्काल उपचार बस्ती सीएचसी सहसवान ले जाया गया जहां चिकित्सक ने वसीम की गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाIसचिवालय

वसीम ने उपरोक्त हमलावरों के विरुद्ध अपराध संख्या 250 धारा 147/148/149/307/324 में नामजद तथा अज्ञात कई हमलावरों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *