fbpx

तहसील में बुजुर्ग ने सल्फास खाकर दी जान

तहसील में बुजुर्ग ने सल्फास खाकर दी जान,

नायब तहसीलदार व लेखपाल के खिलाफ मुकदमे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हाईव जाम-

बदायूं। जनपद में तहसील प्रशासन के सिस्टम और अफसरों से तंग आकर तहसील परिसर में बुजुर्ग किसान ने जहर खाया और उसकी जान चली गई। किसान की मौत के मामले में अंतिम संस्कार की नौबत आई तो परिजन अड़ गये हैं कि तहसील के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने मुकदमा नामजद नहीं किया तो परिजनों ने पुलिस चौकी घेरकर बरेली-बदायूं हाइवे पर जाम लगा दिया है। बता दें कि एक दिन पहले तहसील परिसर में बुजुर्ग ने सल्फास खाकर जान दे दी थी।

बुजुर्ग

आज शुक्रवार की दोपहर में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव नगला शर्की बुजुर्ग किसान रूम सिंह का शव पहुंच गया।

अंतिम संस्कार की तैयारियां हुईं, तो परिजन जवाहरपुरी पुलिस चौकी पर पहुंचे और नामजद मुकदमा दर्ज करने की मांग की। परिजनों ने नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित आधा दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिस पर प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिये और अज्ञात में मुकदमा दर्ज करने का सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार व सीओ सिटी आलोक मिश्र, एसडीएम सदर एसपी वर्मा करने कहा।

उत्तर प्रदेश पुलिस

वहीं पूर्वमंत्री आबिद रजा भी पहुंच गये परिजनों की बात को सुना है। मगर मुकदमा नामजद नहीं हुआ तो जवाहपुरी पुलिस चौकी को घेर लिया और उसके सामने मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे, बरेली-मथुरा हाईवे को जाम कर दिया है। दूर-दूर तक जाम लगा है और राहगीर परेशान हैं। वहीं भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गया है।बुजुर्ग

सचिवालय

Leave a Comment