फिरौती के लिए किया था ढाबा मालिक का अपहरण,पीड़ित बोला- पुलिस न पहुंचती तो बदमाश मार डालते
बदायूं। ढाबा मालिक का अपहरण बरेली के बदमाशों ने फिरौती वसूलने के लिए किया था। अपहरण की योजना उनके ही गांव के अनूप सिंह ने बनाई थी। पुलिस ने ढाबा मालिक को मुक्त कराकर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
थाना वजीरगंज क्षेत्र में ढाबा मालिक का अपहरण फिरौती वसूलने के लिए किया गया था।
पूछताछ में बदमाशों ने यह बात कबूल की है। बदमाशों के पास से असलहा भी बरामद हुए थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।बृहस्पतिवार की दोपहर करीब एक बजे गांव कुनार के पास अपने ढाबे पर बैठे गांव बरातेगदार निवासी कुमरेश उर्फ लल्लू का कार सवार बदमाश अपहरण कर ले गए थे। घटना की सूचना लल्लू के बेटे प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी थी। दिनदहाड़े हाईवे पर हुई वारदात के बाद कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों की सूची
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने एसओजी और वजीरगंज पुलिस के अलावा बिसौली, फैजगंज की पुलिस को भी ढाबा मालिक की तलाश में लगा दिया।
पुलिस टीम ने मुरादाबाद से अपहृत लल्लू को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया। कार के साथ चार बदमाशों को भी मुरादाबाद से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उनके एक साथी को वजीरगंज क्षेत्र में जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, रस्सी, अंगोछा, कई बैंकों के एटीएम, छह मोबाइल भी बरामद किए।
बदमाशों ने अपने नाम अजय कुमार सिंह निवासी राजेंद्र नगर थाना प्रेम नगर बरेली, निमेश सिंह निवासी प्रेमनगर बरेली, अजीमुद्दीन निवासी ढकनी रजपुरी थाना फरीदपुर बरेली, अंकित यादव निवासी गांव होतीपुर थाना सहसवान, अनूप सिंह निवासी गांव बरातेगदार थाना सिविल लाइंस बताए। सीओ बिसौली पवन कुमार ने बताया कि फिरौती वसूलने के लिए ही ढाबा मालिक का अपहरण किया गया था। घटना में शामिल बदमाशों को जेल भेजा गया है।
फोन से मांगी थी तीन लाख की फिरौती:- अपहरणकर्ताओं ने ढाबा मालिक के बेटे प्रदीप को फोन करके तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने कहा था कि रकम का इंतजाम कर लो, इसके बाद जो स्थान बताएं वहां पर नकदी छोड़ जाना। रकम मिलते ही तुम्हारे पिता को भी छोड़ दिया जाएगा। फिरौती की डिमांड करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने अपने फोन बंद कर लिए थे। उन्हीं नंबरों के सहारे एसओजी ने बदमाशों को दबोच लिया।
रकम वसूलने के बाद हत्या की थी योजना:- ढाबा मालिक के अपहरण की योजना उनके ही गांव के अनूप सिंह ने बनाई थी। उसने बरेली के रहने वाले अपने साथियों को बताया कि ढाबा मालिक पर बहुत पैसा है। फिरौती वसूलने के बाद हत्या कर दी जाएगी, जिससे राज भी नहीं खुलेगा। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बदमाशों ने यह बात कबूली है।
पकड़े गए बदमाशों में अजय कुमार सिंह कथित मीडियाकर्मी है। वह माइक और आईडी लेकर चलता था। बरेली में वह आईडी के दम पर ही कई लोगों को धमका चुका है। अंकित यादव प्राइवेट बैंक में कर्मचारी है। ढाबा मालिक ने पुलिस को बताया कि अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो वह उसकी हत्या कर देते। एसओजी और पुलिस टीम ने सही वक्त पर पहुंचकर उसे बचा लिया।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com