fbpx

सहसवान-इस्लामनगर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए विधुत पोलों को हटाए जाने के लिए पीडब्ल्यूडी तथा विधुत अधिकारियों की टीम ने किया सर्वे

सहसवान-इस्लामनगर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए विधुत पोलों को हटाए जाने के लिए पीडब्ल्यूडी तथा विधुत अधिकारियों की टीम ने किया सर्वे

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। सहसवान इस्लामनगर मार्ग ओडीआर संख्या-30 के एक लंबे समय से चौड़ीकरण करने की चल रही प्रक्रिया को शासन ने गति प्रदान करते हुए मार्ग के चौड़ीकरण में व्यवधान बन रहे विधुत पोलों को अन्य स्थान पर शिफ्टिंग कराने के लिए पीडब्ल्यूडी तथा विधुत उपसंस्थान सहसवान नगर देहात तथा उपविधुत संस्थान नाधा के अधिशासी अभियंताओं की टीम ने उपरोक्त मार्ग का सर्वे करते हुए विधुत पोलों को चिन्हित करते हुए उपरोक्त विधुत पोलों की सूची बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दी है। अधिकारियों के आदेश मिलते ही उपरोक्त मार्ग पर विधुत पोलों को शिफ्टिंग करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।पोलों

उत्तर प्रदेश विधुत विभाग

शीघ्र ही विधुत पोलों को शिफ्टिंग करने का कार्य होगा शुरू।

ज्ञात रहे सहसवान पुलिस चौकी शहबाजपुर बदायूं मेरठ राज्य मार्ग संख्या 18 से नगर के मुख्य बाजार विल्सनगंज होकर सहसवान नाधा इस्लामनगर मार्ग ओडीआर मार्ग संख्या 30 के चौड़ीकरण का कार्य करने की एक लंबे समय से प्रक्रिया चल रही थी।चौड़ीकरण प्रक्रिया में नगर के मुख्य बाजार विल्सनगंज नवादा मिर्धा टोला तथा ग्राम शादीपुर महमूदपुर उधा बुधैती नाधा कोठा सहित कई ग्रामों में सड़क के किनारे विधुत पोल खड़े होने से सड़क के चौड़ीकरण का कार्य विलंब होता जा रहा है।पोलों

सड़क के चौड़ीकरण के कार्य में हो रहे विलंब की कार्यदाई संस्था विभाग द्धारा शासन को मामले की जानकारी देकर अवगत कराया गया जिस पर शासन ने कारदायी संस्था विभाग को संबद्ध क्षेत्रों में पढ़ने वाल विधुत उपखंड अधिकारियों के साथ तत्काल सर्वे करके जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए जिस पर कार्यदाई संस्था तथा विधुत विभाग के क्षेत्रीय उपखंड अधिकारियों ने एक साथ नगर एवं देहात क्षेत्रों में जो मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य में बाधा बन रहे हैं। ऐसे स्थानों का संयुक्त रूप से गठित की गई टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्वे किया तथा सर्वे के उपरांत जांच आख्या रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी।

गौरतलब है। सहसवान नाधा इस्लामनगर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य में मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर रखी गई है।

जिसमें पटरी अलग है सहसवान मोहल्ला शाहबाजपुर पुलिस चौकी से बाजार विल्सनगंज होते हुए मिर्धा टोला तथा ग्राम कोटा तक उपरोक्त मार्ग साढे 5 मीटर का है जबकि उपरोक्त मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर होनी है कोटा से इस्लामनगर तक मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर की है साढे 5 मीटर की चौड़ाई को 7 मीटर करने के लिए विधुत पोल आवास व्यापारिक प्रतिष्ठान चिन्हित किए गए हैं जिन्हें हटाकर उपरोक्त मार्ग की चौड़ाई पटरी छोड़कर 7 मीटर रखी जाएगी। उपरोक्त मार्च 7 मीटर चौड़ा होगा पटरी अलग से होगीI पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आर के यादव ने जानकारी देते हुए बताया। सहसवान नाधा इस्लामनगर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य विधुत पोल शिफ्ट होते ही प्रारंभ करा दिया जाएगा।पोलों

उपरोक्त मार्ग पर विधुत पोल चिन्हित करने के लिए सर्वे करने वाली टीम में पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता आरके यादव विधुत उपसंस्थान सहसवान नगर सत्येंद्र सिंह के अलावा विधुत उप संस्थान देहात विधुत उपसंस्थान नाधा के अवर अभियंता विधुत कर्मचारी टीम में शामिल थे।पोलों

सचिवालय

Leave a Comment