fbpx

बदायूँ में नायब तहसीलदार के साथ सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक द्धारा की गई बदसलूकी मामले को लेकर राजस्व कर्मचारियों द्धारा दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी

बदायूँ में नायब तहसीलदार के साथ सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक द्धारा की गई बदसलूकी मामले को लेकर राजस्व कर्मचारियों द्धारा दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। बदायूं में नायब तहसीलदार के साथ हुई मारपीट घटना के विरोध में राजस्व कर्मचारियों द्धारा संयुक्त रूप से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन भी तहसील परिषद के कार्यालय बंद रहे तहसीलदार शर्मानंद के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों ने तहसील परिसर में धरना दिया तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि जब तक नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

ज्ञात रहे बृहस्पतिवार को बदायूं सदर तहसील के नायब तहसीलदार अमित कुमार एक कार से आदर्श नगर मोहल्ले में एक बाइक सवार से टकरा गई।

जिसके उपरांत नायब तहसीलदार ने घायल बाइक सवार को उपचार वास्ते निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक ने आरोप है नायब तहसीलदार को जिलाधिकारी की अनुमति के बिना दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की राजस्व कर्मचारियों ने दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल कर दी।नायब तहसीलदार

राजस्व कर्मचारी द्धारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल के चलते जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मामले की जांच एडीएम प्रशासन को 3 दिन में जांच आख्या रिपोर्ट देने के निर्देश दिए जिसकी समय अभी शनिवार की शाम को समाप्त हो जाएगी जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा जांच आख्या रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में वह अपना पक्ष रखेंगे।

तहसीलदार शर्मानंद के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों ने द्वितीय शनिवार छुट्टी दिवस को भी नायब तहसीलदार सदर बदायूं के साथ प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन द्धारा किए गए मारपीट एवं दुर्व्यवहार घटना के विरोध में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर राजस्व कर्मचारियों के साथ तहसील परिसर में धरना दिया कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने बाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस

धरना स्थल पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार अनेगपाल सिंह कानूनगों सतीश चंद्र शर्मा अरविंद कुमार लेखपाल संघ के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव मंत्री सतपाल सिंह यादव रामपाल सिंह जितेंद्र कुमार मंगलेश रवि यादव सहित तहसील कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं अधीनस्थ धरना स्थल पर मौजूद थे।नायब तहसीलदारनायब तहसीलदार

सचिवालय

Leave a Comment