नव विवाहित दंपत्ति ने दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर एसपी से लगाई न्याय की गुहार

      गाँव रामपुर भूड़ की नव विवाहित दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सास ससुर व नंनद के खिलाफ मारपीट व दहेज की…

 

 

 

गाँव रामपुर भूड़ की नव विवाहित दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर

सास ससुर व नंनद के खिलाफ मारपीट व दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। नव विवाहित

 

बता दें कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर भूड़ कि रहने वाले धर्मेंद्र ने 17 फरवरी 2023 को रचना नाम की लड़की से प्रेम विवाह किया था । जिसके बाद रचना को धर्मेंद्र के माता-पिता व उसकी बहन लगातार परेशान कर रहे हैं। रचना से दहेज की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं रचना के साथ जमकर मारपीट की गई।

सास ने दिया धक्का, खौलते तेल में गिरी विवाहिता

पीड़ित रचना का कहना

कि इस पूरे मामले की शिकायत रचना ने संबंधित थाने में की थी। लेकिन मामले में पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की

नव विवाहित

नव विवाहित ने इस पूरे मामले की शिकायत अमरोहा पुलिस अधीक्षक से की है। बताया कि

मेरा पति मुझे रखना चाहता है। लेकिन मेरे साथ ससुर और सचिवालय नंद मेरे साथ मारपीट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *