बोर्ड की पहली बैठक में नगर के विकास के लिए 24 करोड़ रुपए का बजट मंजूर-

बोर्ड की पहली बैठक में नगर के विकास के लिए 24 करोड़ रुपए का बजट मंजूर-

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर पालिका सभागार  में नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष  मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व सभासदों की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 23 करोड़ 87 लाख 456 रुपये के प्रस्ताव पास किए गए। सुपर सीट के दोरान बजट कराया गया था जिसे एडीएम ने कर दिया था मंजूर  विकास कार्य कराने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हुआ । नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष व सभासदों की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जल निकासी, पथ प्रकाश, सफाई व्यवस्था, चार ओवर टेंक, पुलिया, कूड़ा प्रबंधन नालों की सफाई, खराब वाहनों की मरम्मत, आदि के प्रस्ताव रखे गए।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

नगर में होर्डिंग विज्ञापन साइन बोर्ड लगाने पर देना होगा टैक्स

पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां  व अधिशासी अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार  ने सभासदों का स्वागत किया । स्वच्छ पेयजल नागरिकों उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चार ओवर टेंको का निर्माण कार्य चालू हो गया है। जो शीघ्र बनकर तेयार हो जाएँगे। इसी के साथ ही पाइप लाइन विछाने  का कार्य भी चालू करा दिया गया है।

जल्द पूरे नगर पाइप लाइने डाल दी जाएंगी।पथ प्रकाश व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने के लिए एलईडी लाइटों की आपूर्ति की जायगी जिससे हर वार्ड मे जहां लाइट खराब पड़ी है। उनको दुरुस्त किया जा सके जिससे शहर जगमगा उठेगा। सभी सभासदों से कहा गया कि अपने वार्डों मे सड़कों टूटी पुलियों,लाइट और पेयजल के साथ साथ अन्य समस्याओं का प्रस्ताव बनाकर दें।नगर

पूरे नगर मे पाइप लाइन डाली जाएंगी जिससे खुदाई मे बेकार सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया। पालिका बोर्ड की बैठक मे अब महिला सभासद ही भाग ले सकेंगे। सभासद पति बोर्ड की बैठक मे नहीं मिलेगा स्थान जिससे महिलाओं को भी अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।

सरकारी रिजल्ट

नगर

नगर क्षेत्र मे बाल पेंटिंग, साइन वोर्ड , फ्लेक्सी ,होडिंग आदि विज्ञापन लगाने पर देना होंगा टेक्स जिसका प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक में मुन्नी देवी,नसीम बाबू,तहसीन बेगम,सर्वेश ,अकरम कुरेशी,प्यारे मियां,मुवशिरा बी,शाकिर अंसारी ,चन्द्र्पाल मोर्य मीना देवी ,सीमा,रेशमा ,छाया,गुलशन जहां ,धर्मवीर सिंह,राजवती,मोहम्मद अजीम,शाहबुद्दीन,नासिर,निहालउद्दीन उर्फ केशू,जफर इकवाल,खुर्शीद बेगम,मोहम्मद इनाम ,मुहम्मद उमर,सिपतेन अली,आदि मौजूद रहे।

बैठक के अंत में अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।नगर

सचिवालय

Leave a Comment