शौक पूरे करने के लिए छात्र बन गए अफीम तस्कर, तीन गिरफ्तार-1.9 किलो अफीम बरामद

शौक पूरे करने के लिए छात्र बन गए अफीम तस्कर, तीन गिरफ्तार-1.9 किलो अफीम बरामद

(समर इंडिया)

बदायूं। तीन छात्रों को उनके गंदे शौक ने उन्हें अपराधी बना दिया। परिवार से मिलने वाले खर्चे से उनका गुजारा नहीं होता था। शौक काफी बढ़ गए तो उन्हें पूरा करने के लिए वे अफीम तस्कर बन गए। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में अफीम की तस्करी करने जा रहे तीन छात्रों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से 1.9 किलो अफीम बरामद की गई।

कल रविवार को बिसौली पुलिस को सूचना मिली कि तीन अफीम तस्कर मय अफीम के तस्करी करने जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बीधा नगला तिराहे के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक से जा रहे तीन युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 1.9 किलो अफीम बरामद हुई।तस्कर

यूपी पुलिस

युवकों ने अपने नाम आरिफ उर्फ समीर पुत्र अशफाक हुसैन, नाजिम पुत्र अबरार, आकाश भारद्वाज पुत्र कौशलेंद्र भारद्वाज निवासी गांव भरतपुर थाना बिसौली बताए। तीनों युवकों ने बताया कि वह अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई करते हैं। उनके परिवार वाले सिर्फ पढ़ाई का ही खर्च देते हैं, इससे उनके शौक पूरे नहीं हो पाते। अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने अफीम तस्करी की योजना बनाई थी।
बिसौली कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़ा गया नाजिम दो साल पहले भी बिनावर थाना क्षेत्र में ढाई किलो अफीम के साथ पकड़ा गया था।उसको बिनावर पुलिस ने जेल भेजा था। अब उसने दो अन्य साथियों के साथ यह धंधा फिर से शुरू किया था।तस्कर

दहेज की मांग

 

Leave a Comment