डीएम ने कंपोजिट विधालय के छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।
डीएम ने माँ-बाप को साक्षर बनाने वाले विधार्थियों को सराहा तथा अभिभावकों को किया सम्मानित।
डीएम ने विधालय को निपुणता की ओर तेजी से बढ़ते देख व्यक्त की प्रसन्नता।
बदायूँ| कंपोजिट विधालय हर्रयापुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनोज कुमार द्धारा विधालय के छात्र-छात्राओं से बातचीत की। विद्यालय को निपुणता की ओर तेजी से बढ़ते देख जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को व अप्रैल माह में शत-प्रतिशत उपस्थित रहे छात्र छात्राओं को स्टेशनरी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निपुण ऐप पर कक्षा 1 से 3 तक के छात्र छात्राओं का परीक्षण किया। विद्यालय में 318 छात्र छात्राओं के सापेक्ष बुधवार को 286 छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
सरकारी योजना के लाभ के लिए क्लिक करें
डीएम ने विधालय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि
खंड शिक्षा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी बारी-बारी से विकास क्षेत्र के अन्य शिक्षकों को यहां विजिट कराएं जिससे यहां के स्टाफ द्धारा किए गए प्रयास को अन्य विधालयों में भी अनुसरण किया जा सके। उन्होंने प्रधानाध्यापक कुंवरसेन के असाध्य बीमारी से ग्रसित होने पर भी विधालय को लगातार आगे ले जाने के लिए उनकी प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने विधालय की प्रत्येक आवश्यकता को पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही सामाजिक सहयोग के लिए प्रसिद्ध हरायपुर विद्यालय में एक कमरे हेतु फर्नीचर की व्यवस्था में आज रोटेरियन देवेंद्र सिंह चौहान सुनील कुमार सिंह रोटेरियन रवि प्रकाश अग्रवाल रोटेरियन अरविंद अग्रवाल खंड विकास अधिकारी मुनव्वर खान खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने आर्थिक सहयोग किया।
सचिवालय
डीएम ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के शशिकांत द्धारा ऑफिस में फर्नीचर कार्य कराने पर उनको सम्मानित किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं द्धारा अपने अभिभावकों को साक्षर करने के उपलक्ष में बच्चों की सराहना करते हुए उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय की स्मार्ट किचन को भी देखकर रोटेरियन रवि प्रकाश अग्रवाल की प्रशंसा की। विदित हो कि विद्यालय रोटरी क्लब बिसौली ने गोद लिया है। जिसकी अधिकांश आवश्यकताए क्लब माध्यम से पूर्ण की जाती हैं।
विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंवरमैन ने विद्यालय के पिछले 12 वर्ष के कार्यकाल व विद्यालय किस प्रकार से यहां तक पहुंचा है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान धर्मपाल विधालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पूर्व ग्राम प्रधान मेवाराम विधालय के संरक्षक धूम सिंह यादव सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रोशन लाल गोविंद रोटेरियन रवि प्रकाश अग्रवाल अरविंद अग्रवाल देवेंद्र सिंह चौहान ग्राम सचिव संजय कुमार खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा खंड विकास अधिकारी मुनव्वर खान ए आर पी प्रभाकर सक्सेना भुवनेश गोविल एडीओ पंचायत दिनेश कुमार पूर्व ग्राम प्रधान परसिया सुनील कुमार सिंह व शशिकांत के अलावा विधालय स्टाफ चित्रा उमेश चंद्र हिमानी वाष्र्णेय हेमलता, अंजुम बुशरा के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com