जल जीवन मिशन योजना की अंतर्गत पाइपलाइन डालने के उद्देश्य से डाले गए 131 पाइप चोरी।

जल जीवन मिशन योजना की अंतर्गत पाइपलाइन डालने के उद्देश्य से डाले गए 131 पाइप चोरी। ठेकेदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज सहसवान। जल जीवन मिशन योजना …

Read more

जल जीवन मिशन योजना की अंतर्गत पाइपलाइन डालने के उद्देश्य से डाले गए 131 पाइप चोरी।

ठेकेदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज

सहसवान। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नगर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से ठेकेदार द्धारा नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज में डाले जाने वाली पाइपलाइन के 202 पाइप डार्लिंग रोड चौराहा पर रख दिए जिस पर आजा कर 131 पाइप चोरी कर  ले गए ठेकेदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।पुलिस सूत्रों का दावा है एक-दो दिन में माल बरामद कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगाl

सरकारी योजनाओं की सूची

जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद सहसवान में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत

डाली जाने वाली पाइपलाइन के ठेकेदार ताहिर पुत्र सिफतुल्लाह ग्राम बुझवा थाना हरियाबा जनपद हरदोई ने नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज में पाइप लाइन बिछाने के उद्देश्य से 202 पाइप डार्लिंग रोड चौराहे पर रख दिए।जहां अज्ञात चोर 131 पाइप जिनका होलसेल मार्क  डीआई बालाजी इंडस्ट्रीज पड़ा हुआ है।चोरी कर ले गए चोरी का खुलासा जब हुआ जब ठेकेदार ताहिर लेबर को लेकर पाइप डलवाने के लिए पाइप रखे गए स्थल पर पहुंचा तथा कम पाइप देखकर उसने पाइपों की गिनती कराई तो स्टॉक के रूप में रखे गए 202 पाइपों में मात्र 71 पाइप पाइप मौके पर मिले।जल जीवन

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *